जमशेदपुर: सिदगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित भुईयाडीह के कान्हूभट्ठा में रविवार की रात जमीन विवाद को लेकर मारपीट हो गई. जमीन विवाद को लेकर हुई तलवारबाजी में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लाया गया, जहां स्थिति बिगड़ने पर उसे टाटा मुख्य अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. घायल व्यक्ति का नाम गोरेलाल भूईया है और बीस साल की सजा काटकर हाल ही में जेल से रिहा होकर आया था.
वहीं, घायल व्यक्ति के परिजनों ने बताया कि राहुल भूईया, रोहित भूईया, छाया भूईया समेत 20-25 लोग रात को अचानक घर में घुस गए और परिवार के लोगों के साथ मारपीट करने लगे. इस दौरान गोरेलाल भूईया पर तलवार से हमला कर दिया. जिससे उसके एक हाथ पर गहरी चोट आई और उसके बाद सभी लोग हमला कर फरार हो गए है.
पढ़ें:9000 लोगों की फर्जी आईडी बनाकर तीन राज्यों में फैलाया ठगी का जाल, गिरफ्तार
वहीं, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस का कहना है कि जमीन विवाद के कारण दो पक्षों में मारपीट हुई है. जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. उसका इलाज चल रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.