जमशेदपुर: जिले में देश के युग पुरुष कहे जाने वाले स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के प्रथम पुण्यतिथि पर चार अटल मोहल्ला क्लीनिक का उद्घाटन झारखंड सरकार के मंत्री सरयू राय ने किया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने अटल मोहल्ला क्लीनिक खोलकर अटल जी की स्मृति को स्थाई कर दिया है.
अटल मोहल्ला क्लीनिक का हुआ शुभारंभ
आम जनता को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए स्व. अटल जी की पुण्यतिथि पर जमशेदपुर में चार अटल मोहल्ला क्लीनिक का शुभारंभ किया गया, जिसका उद्घाटन झारखंड सरकार के मंत्री सरयू राय ने किया. जिले का पहला अटल मोहल्ला क्लीनिक का उद्घाटन जमशेदपुर के शास्त्रीनगर स्थित सामुदायिक भवन में किया गया. इस मौके पर झारखंड सरकार के मंत्री सरयू राय जिला उपायुक्त सिविल सर्जन के अलावा कई पदाधिकारी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें-रघुवर सरकार ने अटलजी को दी श्रद्धांजलि, राज्य में 25 अटल क्लिनिक का शुभारंभ
25 सितंबर तक 100 अटल क्लीनिक खोले जाने की है योजना
जमशेदपुर का अटल मोहल्ला क्लीनिक में सुबह 8 से 10 और शाम 6 से 8 बजे तक डॉक्टर मौजूद रहेंगे, जहां निशुल्क इलाज के साथ निःशुल्क दवा भी दी जाएगी. वहीं, गंभीर बीमार मरीजों को जांच के बाद दूसरे अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जाएगा. बता दें कि राज्य भर में 25 अटल क्लीनिक का शुभारंभ किया गया है और 25 सितंबर तक 100 अटल क्लीनिक खोलने की योजना है.
आम जनता को मिलेगी निःशुल्क चिकित्सा सुविधा
अटल मोहल्ला क्लीनिक के उद्घाटन के मौके पर मंत्री सरयू राय ने केंद्र और राज्य की सरकार को इस नई योजना की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि इस योजना से जमशेदपुर के आम जनता को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा मिलेगी. मंत्री ने कहा कि अटल जी ने अपने जीवन का सबसे ज्यादा समय समाज के लिए दिया है और आज उनकी विचारधारा को देश ने स्वीकार किया है. राज्य की सरकार ने अटल क्लीनिक खोलकर अटल जी की स्मृति को स्थाई कर दिया है.