जमशेदपुर: झारखंड में शनिवार से विधानसभा चुनाव शुरू हो चुका हैं, इसके साथ ही लगातार नेताओं का क्षेत्र दौरा भी जारी है. इसी क्रम में जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा से एआईएमआईएम के उम्मीदवार रहिए शरीफ के समर्थन में प्रचार करने पार्टी के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी शनिवार को जमशेदपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने लोगों से की अपील की वे जम्हूरियत के लिए वोट करें और अपने वोट का सही इस्तेमाल करें.
नरेंद्र मोदी को पीएम बनाने के जिम्मेवार कांग्रेस
जनसभा को संबोधित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि आज देश में ऐसे हालात हो गए हैं कि महात्मा गांधी के हत्यारों को देशभक्त कहा जा रहा है. वहीं, बापू को भूला दिया जा रहा है. ऐसे में उन्होंने लोगों से अपील की है कि बापू को हमें याद रखना है वरना आने वाली नस्ल हम पर उंगली उठाएगी. वहीं, सभा में मौजूद लोगों से उन्होंने पूछा कि क्या आप ने लोकसभा में नरेंद्र मोदी को वोट दिया था अगर नहीं तो फिर बीजेपी कैसे जीती. उन्होंने कहा कि अगर नरेंद्र मोदी पीएम बने हैं तो इसके जिम्मेदार राहुल गांधी और विपक्षी पार्टियां हैं.
ये भी पढ़ें: 13 सीटों पर मतदान, एक लाख मतदाता पहली बार करेंगे अपने मताधिकार का इस्तेमाल
एआईएमआईएम हर गरीब की करती है बात
वहीं, झारखंड की राजनीति पर उन्होंने कहा कि झारखंड में एआईएमआईएम हर गरीब के हक की बात करने आई है. कांग्रेस और जेएमएम खुद बीजेपी की गोद में बैठ गए हैं. जबकि झारखंड में ओवैसी आता है तो सबकी नींद हराम हो जाती है. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी कहते कि वह बीजेपी की बी टीम हैं, लेकिन जनता ने हैदराबाद में चुनाव परिणाम से जता दिया वह क्या हैं.