जमशेदपुरः भारतीय तीरंदाजी संघ और झारखंड तीरंदाजी संघ की ओर से आयोजित की जा रही खेलो इंडिया नेशनल रैंकिंग तीरंदाजी टूर्नामेंट का बुधवार को समापन हो गया. दो दिवसीय टूर्नामेंट में 20 राज्यों और इकाइयों की 287 महिला तीरंदाजों ने भाग लिया. इसमें तीन श्रेणियों में स्पर्धा आयोजित की गई. इसमें टाटा आर्चरी अकादमी की कैडेट अंकिता भगत सीनियर रिकर्व श्रेणी में विजेता बनी, जिन्हें पुरस्कार स्वरूप 5 लाख रुपये प्रदान किया गया.
सीनियर रिकर्व श्रेणी की विजेता अंकिता भगत (स्वर्ण), दीप्ति कुमारी (रजत) और प्रीति (कांस्य) रहीं. सीनियर कंपाउंड श्रेणी की विजेता मुस्कान किरारा (स्वर्ण), रेखा लैंडकर (रजत) और प्रिया साल्वे (कांस्य) रहीं. जूनियर रिकर्व श्रेणी की विजेता अमेय राय (स्वर्ण), तिशा पुनिया (रजत) और अदिति जायसवाल (कांस्य) रहे. जूनियर कंपाउंड श्रेणी की विजेता प्रिया गुर्जर (स्वर्ण), चुमकी मंडल (रजत) और प्रगति (कांस्य) रहीं. सब जूनियर रिकर्व श्रेणी के विजेता भजन कौर (स्वर्ण), मजीरी अलोना (रजत) और वंशी कडवानी (कांस्य) रहीं. सब जूनियर कंपाउंड श्रेणी के विजेता परनीत कौर (स्वर्ण), ऐश्वर्या शर्मा (रजत) और आर्य अतुल प्रसाद (कांस्य) रहे.
समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त विजया जाधव उपस्थित थीं. उपायुक्त ने कहा कि टाटा आर्चरी अकादमी इस तरह का टूर्नामेंट का आयोजन कराते रहें, ताकि तीरंदाजी में भी अच्छे खिलाड़ी निकले. इस मौके पर फरजान हीरजी, मुकुल विनायक चौधरी, पूर्णिमा महतो सहित कई लोग उपस्थित थे.