जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले में उपायुक्त सूरज कुमार के निर्देशानुसार हर दिन इंसिडेंट कमांडर अपने-अपने क्षेत्र में भीड़भाड़ वाले इलाके, हाट बाजार इत्यादि जगहों का निरीक्षण कर रहे हैं, साथ ही कंटेनमेंट जोन और होम क्वॉरेंटाइन में रह रहे लोगों का भी नियमित सर्विलांस कर रहे हैं. इसी क्रम में रविवार को कार्यपालक इंसीडेंट कमांडर सविता टोपनो ने सिटी स्टाइल मेन रोड, बिष्टुपुर के संचालक को सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन करने पर नोटिस दिया.
सविता टोपनो ने बिष्टुपुर अंतर्गत धातकीडीह के 3 कंटेनमेंट जोन में 28 लोगों का रैपिड एंटीजन टेस्ट कराया. इसके अलावा अन्य इंसिडेंट कमांडर ने भी अपने क्षेत्र में जांच अभियान चलाया. इंसिडेंट कमांडर होम क्वॉरेंटािन में रह रहे लोगों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं, ताकि ये सुनिश्चित किया जा सके कि संबंधित लोग होम क्वॉरेंटाइन के नियमों का उल्लंघन तो नहीं कर रहे हैं. उन्होंने क्षेत्र में लोगों के बीच जागरूकता अभियान भी चलाया.
इसे भी पढे़ं:- स्वास्थ्य मंत्री ने किया सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण, कैंटीन में खाया खाना, व्यवस्था पर जताई संतुष्टि
इंसिडेंट कमांडर ने लोगों को अवगत कराया कि वैसे दुकानदार जो सेनेटाइजर और मास्क का उपयोग नहीं करते हैं, साथ ही जो सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं उनके विरुद्ध डीएम एक्ट के सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की जाएगी.