ETV Bharat / state

जमशेदपुर में एक और बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, पांच सदस्य गिरफ्तार, 67 बाइक बरामद

झारखंड में बाइक चोरी करने वाले एक और गिरोह का भंडाफोड़ करने में जमशेदपुर पुलिस ने सफलता पाई है. पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर 67 बाइक बरामद की है. इनका बाइक चोरी करने का तरीका जानने के लिए पढ़ें पूरी रिपोर्ट.

another-bike-thief-gang-in-jamshedpur-busted-67-bikes-recovered-from-gang
जमशेदपुर में एक और बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़
author img

By

Published : Aug 3, 2022, 6:04 PM IST

जमशेदपुरः जमशेदपुर पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार कर चोरी की 67 बाइक बरामद की है. इस तरह पुलिस को वाहन चोरी गिरोह पर कार्रवाई में 24 घंटे में दूसरी बड़ी सफलता मिली है. इससे पहले पुलिस ने 3 चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार कर 11 बाइक को बरामद किया था.

ये भी पढ़ें-जमशेदपुर में बाइक चुरा बंगाल में बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़, मशीन से घिस देते थे पुराना नंबर

एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि बाइक चोरी के मामले का अनुसंधान करने के लिए बनाई गई टीम ने छापेमारी कर चोरी की 67 बाइक बरामद की है. इसी के साथ वाहन चोर गिरोह के पांच सदस्यों को भी गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि यह गिरोह शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्र में भी बाइक चोरी की घटना को अंजाम देता था. एसएससी ने बताया कि गिरोह के सदस्य अपनी बाइक जैसी दूसरी बाइक की रेकी करते थे और उसकी चोरी कर उस बाइक पर अपनी बाइक का नंबर लगा कर उसे गिरवी रखते थे और बाद में बेच दिया करते थे. यह सिलसिला पिछले कई महीनों से चल रहा था.

एसएसपी का बयान

गिरोह के सदस्य तीन अलग-अलग चरण में मोटरसाइकिल की चोरी करते थे. पहले चरण में गिरोह बाइक की रेकी करता था, दूसरे चरण में उसे चोरी कर उसका नंबर प्लेट बदला जाता था और तीसरे चरण में उसे दूरदराज क्षेत्र में गिरवी रखा जाता था या कम कीमत पर बेच दिया जाता था. उन्होंने बताया कि पिछले दिनों 11 चोरी की बाइक बरामद होने और 3 बाइक चोरों की गिरफ्तारी के बाद अब पांच चोर गिरफ्ता में आए. इनसे 67 चोरी की बाइक भी बरामद हुई है. अभी इनके गैंग के और सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है.

जमशेदपुरः जमशेदपुर पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार कर चोरी की 67 बाइक बरामद की है. इस तरह पुलिस को वाहन चोरी गिरोह पर कार्रवाई में 24 घंटे में दूसरी बड़ी सफलता मिली है. इससे पहले पुलिस ने 3 चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार कर 11 बाइक को बरामद किया था.

ये भी पढ़ें-जमशेदपुर में बाइक चुरा बंगाल में बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़, मशीन से घिस देते थे पुराना नंबर

एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि बाइक चोरी के मामले का अनुसंधान करने के लिए बनाई गई टीम ने छापेमारी कर चोरी की 67 बाइक बरामद की है. इसी के साथ वाहन चोर गिरोह के पांच सदस्यों को भी गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि यह गिरोह शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्र में भी बाइक चोरी की घटना को अंजाम देता था. एसएससी ने बताया कि गिरोह के सदस्य अपनी बाइक जैसी दूसरी बाइक की रेकी करते थे और उसकी चोरी कर उस बाइक पर अपनी बाइक का नंबर लगा कर उसे गिरवी रखते थे और बाद में बेच दिया करते थे. यह सिलसिला पिछले कई महीनों से चल रहा था.

एसएसपी का बयान

गिरोह के सदस्य तीन अलग-अलग चरण में मोटरसाइकिल की चोरी करते थे. पहले चरण में गिरोह बाइक की रेकी करता था, दूसरे चरण में उसे चोरी कर उसका नंबर प्लेट बदला जाता था और तीसरे चरण में उसे दूरदराज क्षेत्र में गिरवी रखा जाता था या कम कीमत पर बेच दिया जाता था. उन्होंने बताया कि पिछले दिनों 11 चोरी की बाइक बरामद होने और 3 बाइक चोरों की गिरफ्तारी के बाद अब पांच चोर गिरफ्ता में आए. इनसे 67 चोरी की बाइक भी बरामद हुई है. अभी इनके गैंग के और सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.