जमशेदपुरः उत्तराखंड में अंकिता हत्याकांड मामले में जमशेदपुर के पूर्व सांसद सह कांग्रेस कार्यसमिति के स्थाई सदस्य डॉ. अजय कुमार ने सीबीआई जांच की मांग की है. डॉ. अजय कुमार का कहना है कि इस मामले में कई हाई प्रोफाइल लोगों के नाम सामने आ रहे हैं. इससे केंद्रीय एजेंसी से जांच कराई जानी चाहिए.
ये भी पढ़ें-उत्तराखंड अंकिता हत्याकांडः वनंत्रा रिजॉर्ट यूट्यूबर के लिए बना हॉटस्पॉट, VIDEO बनाने की होड़
उत्तराखंड में अंकिता भंडारी हत्याकांड (Ankita murder case in Uttarakhand) का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. विपक्षी पार्टी कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी में है. इधर जमशेदपुर के पूर्व सांसद सह वर्तमान में कांग्रेस कार्य समिति के स्थायी सदस्य डॉ. अजय कुमार ने उत्तराखंड में अंकिता हत्याकांड के कातिलों को सख्त सजा दिलाने के लिए CBI जांच कराने की मांग की है.
डॉ. अजय कुमार ने कहा कि अंकिता के साथ जघन्य अपराध हुआ है. उत्तराखंड सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि अंकिता हत्याकांड मामले की जांच में किसी तरह की कोताही न बरती जाए. डॉ. अजय ने मांग की कि इस घटना में संलिप्त लोगों को जल्द सजा दिलाने के लिए फास्ट ट्रैक अदालत गठित की जाय.
आपको बता दें कि इस हत्याकांड में मुख्य आरोपी पुलकित बीजेपी के पूर्व राज्यमंत्री विनोद आर्य का बेटा है. डॉ. अजय ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि महिला सुरक्षा उनकी पहली प्राथमिकता है लेकिन इसके विपरीत उनकी पार्टी के सदस्य महिलाओं के खिलाफ अपराध में शामिल हैं. डॉ अजय ने कहा कि कि जिस रिजॉर्ट में घटना हुई वहां कई वीआईपी आते जाते थे. सरकार 24 घंटे के भीतर उस वीआईपी का नाम सामने लाए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पीड़ित परिजनों के संपर्क में है जो भी मदद उन्हें चाहिए होगी कांग्रेस पार्टी हर संभव सहायता उपलब्ध कराएगी.