जमशेदपुर: शहर में अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर अमरा बंगाली पार्टी ने एक रैली निकाली. इस अवसर पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बांग्ला भाषा को झारखंड में राज्य भाषा का दर्जा देने की मांग की. बंगाली पार्टी की नेता रेखा महतो ने कहा है कि झारखंड के सभी स्कूल कॉलेजों में सरकार बांग्ला पुस्तक, बांग्ला शिक्षक की व्यवस्था करें.
अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर जमशेदपुर में आमरा बंगाली पार्टी ने साकची आम बागान से रैली निकाली, जो मुख्य सड़कों से होते हुए साकची गोलचक्कर पहुंचा, जहां उन्होंने एक सभा को संबोधित किया. रैली में बांग्ला भाषा के लोगों के अलावा छऊ नृत्य के कलाकार भी शामिल थे.
इसे भी पढे़ं:- जमशेदपुरः थाना प्रभारी पर कार्रवाई की मांग, JMM ने SSP को सौंपा ज्ञापन
आमरा बांगाली पार्टी की सदस्य रेखा महतो ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर रैली के जरिये झारखंड सरकार से बांग्ला को प्रथम राज्य भाषा का दर्जा देने की मांग की जा रही है. उन्होंने कहा कि राज्य के सभी स्कूल, कॉलेजों में बांग्ला शिक्षक और बांग्ला पुस्तक की व्यवस्था की जाए, साथ ही राज्य के सभी बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन के साइन बोर्ड में भी बांग्ला भाषा का इस्तेमाल किया जाए.