जमशेदपुरः एंबुलेंस, टैंकर और मालवाहक ऑटो की पोटका विधानसभा के लोगों को सौगात मिलेगी. विधायक संजीव सरदार ने लोगों को चुनाव में किए गए वादे के तहत 3 एंबुलेंस 5 टैंकर, क्षेत्र की सफाई और सड़कों की मरम्मत के लिए मालवाहक ऑटो समर्पण कार्यक्रम में आता चौक से वितरण किया.
इसे भी पढ़ें- नरसंहार के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने किया गांव का दौरा, सरकार से जल्द न्याय की मांग
यह सभी गाड़ियां विधायक निधि से पारित की गई हैं. इसके लिए विधायक संजीव सरदार ने पोटका के आता चौक स्थित दुर्गा मंदिर मैदान में जनसभा का आयोजन किया. लोगों के बीच सौगात बांटे. इस कार्यक्रम में झामुमो के तमाम कार्यकर्ताओं के साथ जिला प्रखंड के पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे. इस दौरान विधायाक ने कहा कि कार्यक्रम में पोटका प्रखंड क्षेत्र की जिला पार्षद चंद्रावती महतो, जिला पार्षद हीरामणि मुर्मू के अलावा गणमान्य लोग भी उपस्थित हुए.