जमशेदपुर: लोकसभा चुनाव में जमशेदपुर संसदीय सीट से एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में झारखंड सरकार के मंत्री अमर बाउरी ने हरिजन बस्ती का दौरा कर जनता से वोट मांगा. उन्होंने कहा कि झारखंड से 13 फूल और एक फल नरेंद्र मोदी को सौपेंगे.
जमशेदपुर लोकसभा चुनाव में एनडीए के प्रत्याशी विद्युत वरण महतो के पक्ष में झारखंड सरकार के मंत्री अमर बाउरी जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के धतकीडीह हरिजन बस्ती में जनता के साथ बैठक कर बस्ती का दौरा किया.
वहीं, हरिजन बस्ती की संकरी गलियों में अपने समर्थकों के साथ नारेबाजी करते हुए हाथ जोड़कर जनता से नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने के लिए अपील की. बस्ती का दौरा के दौरान जनता के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं से रूबरू हुए और समस्या का निदान का आश्वासन दिया.
झारखंड सरकार के मंत्री अमर बाउरी ने बताया कि सरकार ने जनता के लिए कई योजनाओं को लागू किया है और इसका लाभ अभी भी कुछ लोगों को नहीं मिल पाया है. लेकिन सर्वे कर उन्हें भी योजनाओं का पूरा लाभ दिलाया जाएगा.
उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री का नया भारत का जो सपना है उसे पूरा करने का हमने संकल्प लिया है और जनता भी नरेंद्र मोदी के पक्ष में है. झारखंड से चुनाव में 13 फूल और एक फल हम नरेंद्र मोदी को सौपेंगे.