जमशेदपुरः राजस्थान के खाटू धाम से अखंड ज्योत साकची स्थित अग्रसेन भवन पहुंची. जहां बड़ी संख्या में श्याम भक्तों के साथ स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता दर्शन के लिए पहुंचे. स्वास्थ्य मंत्री ने अखंड ज्योति का हवन-पूजन किया और भजन-कीर्तन पर खूब झूमे.
यह भी पढ़ेःजमशेदपुरः साकची अग्रसेन भवन में जीण माता मंगल पाठ का आयोजन, भजनों पर झूमे भक्त
साकची क्षेत्र स्थित अग्रसेन भवन श्रीराम आराधना अखंड ज्योति दर्शनयात्रा खाटू धाम से पहुंची. अखंड ज्योति के पहुंचते ही श्याम भक्तों के साथ-साथ शहर के लोगों की भीड़ दर्शन करने के लिए जुटने लगी. भक्तों ने अखंड ज्योति का दर्शन किया और भजन-कीर्तन पर खूब आनंद उठाया.
26 मार्च से निकली है अखंड ज्योति
पहली बार खाटू धाम से अखंड ज्योति देश के अलग अलग शहरों के लिए निकली है. 26 मार्च 2021 से देश के अलग अलग शहरों में अखंड ज्योति भ्रमणशील, जिसका समापन मार्च 2022 में होगा.
खुशहाली के लिए निकाली गई अखंड ज्योति
श्याम भक्त उमेश शाह ने बताया कि कोरोना संक्रमण से देश जूझ रहा है और लोग परेशान हैं. उन्होंने कहा कि देश की खुशहाली के लिए अखंड ज्योति निकाली गई है, जो ओडिशा से मनोहरपुर, चाईबासा, सरायकेला होते हुए जमशेदपुर पहुंची है. उन्होंने कहा कि यह अखंड ज्योति जमशेदपुर से रांची स्थित चांडिल होते हुए रामगढ़ पहुंचेगी और फिर दूसरे शहर के लिए निकलेगी.
सांवरिया भजन पर झूमे स्वास्थ्य मंत्री
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने पूजा-अर्चना कर भक्तजनों के साथ भजन का आनंद लिया. श्याम बाबा के सांवरिया भजन पर स्वास्थ्य मंत्री जमकर झूमे. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि खाटू धाम वाले श्याम बाबा से राज्य की खुशहाली के लिए प्रार्थना की है.