ETV Bharat / state

Jamshedpur News: पूर्वी सिंहभूम के तीनों उत्कृष्ट विद्यालय में नामांकन जारी, 15 मई तक कर सकतें हैं आवेदन

पूर्वी सिंहभूम के तीनों उत्कृष्ट विद्यालय में नामांकन के लिए 15 मई तक आवेदन प्राप्त किए जा सकते हैं. नामांकन प्रक्रिया शुरू है. उपायुक्त विजया जाधव ने ज्यादा से ज्यादा बच्चों के आवेदन जमा करने की अपील अभिभावकों से की है.

admission started in excellent schools
admission started in excellent schools
author img

By

Published : May 11, 2023, 7:54 PM IST

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले के सरकारी तीनों उत्कृष्ट विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ है. इसके लिए 15 मई तक अभिभावक निशुल्क आवेदन फॉर्म विद्यालय से प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए अभिभावकों को स्कूल के समय पर जाना होगा. वहां पर निशुल्क फार्म भरना होगा.

यह भी पढ़ें: Jamshedpur News: आर्चरी एशिया कप में टाटा तीरंदाजी अकादमी के खिलाड़ियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

इन क्लास के लिए लिए जा रहे आवेदन: जमशेदपुर के साकची स्थित उत्क्रमित +2 बालिका उच्च विद्यालय में सिर्फ बालिकाओं के लिए आवेदन लिए जा सकते हैं. इसमें कक्षा 6, 7 और 8 में नामांकन के लिए आवेदन लिए जा सकते हैं. वहीं बर्मामाइंस स्थित बीपीएम +2 उच्च विद्यालय में सिर्फ कक्षा 9 के लिए आवेदन लिए जा सकते हैं. इसमे बालक और बालिका दोनों के लिए आवेदन प्राप्त कर सकते हैं. सुंदरनगर स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में सिर्फ सिर्फ बालिकाओं का कक्षा 6 में नामांकन लिया जाएगा.

इन जगहों में नामांकन के लिए अभिभावकों को संबंधित विद्यालय में संपर्क कर आवेदन लेना होगा. इसके बाद जिला स्तर पर परीक्षा के बाद मेधा सूची के आधार पर नामांकन लिया जायेगा. इसके अलावा इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आवेदन फॉर्म का प्रारूप जिले की वेबसाईट www.jamshedpur.nic.in पर उपलब्ध है.

उपायुक्त की अपील ज्यादा से ज्यादा बच्चे जमा करें आवेदन: उपायुक्त विजया जाधव ने जिले के सभी अभिभावकों से अपील करते हुए कहा है कि ज्यादा से ज्यादा की संख्या में आवेदन जमा करें, सीबीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त इन स्कूलों में निशुल्क पढ़ाई होगी. अभिभावकों को फीस का भुगतान नहीं करना होगा. ज्यादा से ज्यादा लोगों तक उत्कृष्ट विद्यालय के संबंध में जागरूकता पहुंचे, इस दिशा में माइकिंग कराया जा रहा है और अन्य सभी प्रचार माध्यमों का सहारा लेते हुए लोगों तक पहुंचने का प्रयास जिला प्रशासन कर रहा है.

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले के सरकारी तीनों उत्कृष्ट विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ है. इसके लिए 15 मई तक अभिभावक निशुल्क आवेदन फॉर्म विद्यालय से प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए अभिभावकों को स्कूल के समय पर जाना होगा. वहां पर निशुल्क फार्म भरना होगा.

यह भी पढ़ें: Jamshedpur News: आर्चरी एशिया कप में टाटा तीरंदाजी अकादमी के खिलाड़ियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

इन क्लास के लिए लिए जा रहे आवेदन: जमशेदपुर के साकची स्थित उत्क्रमित +2 बालिका उच्च विद्यालय में सिर्फ बालिकाओं के लिए आवेदन लिए जा सकते हैं. इसमें कक्षा 6, 7 और 8 में नामांकन के लिए आवेदन लिए जा सकते हैं. वहीं बर्मामाइंस स्थित बीपीएम +2 उच्च विद्यालय में सिर्फ कक्षा 9 के लिए आवेदन लिए जा सकते हैं. इसमे बालक और बालिका दोनों के लिए आवेदन प्राप्त कर सकते हैं. सुंदरनगर स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में सिर्फ सिर्फ बालिकाओं का कक्षा 6 में नामांकन लिया जाएगा.

इन जगहों में नामांकन के लिए अभिभावकों को संबंधित विद्यालय में संपर्क कर आवेदन लेना होगा. इसके बाद जिला स्तर पर परीक्षा के बाद मेधा सूची के आधार पर नामांकन लिया जायेगा. इसके अलावा इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आवेदन फॉर्म का प्रारूप जिले की वेबसाईट www.jamshedpur.nic.in पर उपलब्ध है.

उपायुक्त की अपील ज्यादा से ज्यादा बच्चे जमा करें आवेदन: उपायुक्त विजया जाधव ने जिले के सभी अभिभावकों से अपील करते हुए कहा है कि ज्यादा से ज्यादा की संख्या में आवेदन जमा करें, सीबीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त इन स्कूलों में निशुल्क पढ़ाई होगी. अभिभावकों को फीस का भुगतान नहीं करना होगा. ज्यादा से ज्यादा लोगों तक उत्कृष्ट विद्यालय के संबंध में जागरूकता पहुंचे, इस दिशा में माइकिंग कराया जा रहा है और अन्य सभी प्रचार माध्यमों का सहारा लेते हुए लोगों तक पहुंचने का प्रयास जिला प्रशासन कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.