जमशेदपुर: सरायकेला-खरसावां और पश्चिम सिंहभूम के लोगों को किसी भी इमरजेंसी के लिए अब हर विभाग का नंबर याद रखने की जरुरत नहीं पड़ेगी. अब जमशेदपुर के लोग किसी भी आपात या मुश्किल हालात में बस 112 नंबर डायल कर इमरजेंसी नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. यह इमरजेंसी नंबर सभी विभागों के लिए शुरू किया गया है.
आपातकालीन सेवाओं के लिए करें 112 नंबर डायल
जमशेदपुर के एसएनटीआई सभागार में इमरजेंसी रेस्पॉन्स सिस्टम इन इंडिया के तहत कोल्हान के तमाम पुलिस पदाधिकारियों के लिए एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें यूनिफाइड नंबर 112 की विस्तृत जानकारी दी गई. बता दें कि देशभर में अब यूनिफाइड नंबर 112 को तमाम आपातकालीन सेवाओं के लिए शुरू किया जा रहा है. जिसमें कोई भी आपातकालीन समय में केवल 112 डायल करते ही एम्बुलेंस, पुलिस, महिला और बाल संरक्षण और फायर जैसी आपातकालीन सेवा प्राप्त कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- सीएम हेमंत सोरेन से मिली शहीद जवान की पत्नी, मसीही धर्म गुरु दिनाकरन ने भी की मुलाकात
आगे भी दिया जाएगा प्रशिक्षण
वैसे अब तक हर सेवा के लिए अलग-अलग नंबर डायल किया जाता है. लेकिन अब 112 नंबर डायल करने पर ये तमाम सेवाएं उपलब्ध हो जाएंगी. हालांकि बाकी के तमाम आपातकालीन नंबर पहले की तरह ही उपलब्ध रहेंगी. इस प्रशिक्षण शिविर में प्रारंभिक तौर पर सभी को नए सेवा से जुड़ा प्रशिक्षण दिया गया. आगे लगातार इस तरह के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कर सभी को इस सेवा के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा.