जमशेदपुर: झारखंड में चक्रवात यास को लेकर राज्य सरकार ने अलर्ट जारी कर दिया है. 26 और 27 मई को यास तूफान से निपटने के लिए व्यापक स्तर पर तैयारी की गई है. इस दौरान पूर्वी सिंहभूम में यास का असर ज्यादा होने के पूर्वानुमान पर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है, जबकि प. बंगाल, ओडिशा की सभी ट्रेन रद्द कर दी गईं हैं. अस्पताल में डॉक्टर की टीम अलर्ट हैं.
ये भी पढ़ें- चक्रवात तूफान यास की आहट से बीसीसीएल ने लोगों को दिया हटने का नोटिस, बताया नहीं जाएं कहां
चक्रवात तूफान यास को लेकर पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन की ओर से व्यापक तैयारी कर ली गई है. 26 मई को सभी दुकानों और प्रतिष्ठानों को बंद करने का जिला प्रशासन ने आदेश दिया था. जिसके तहत सभी दुकानें बंद रहीं. सिर्फ मेडिकल सेवाएं ही चालू रहीं.
26 मई की सुबह से ही काले बादल छाए रहे लगातार बारिश होती रही है. जबकि हवाओं में रफ्तार कम देखा गया है. कई जगहों पर पेड़ के उखड़ने पर प्रशासन की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए, रास्ता को साफ करवाया है.
बड़ी संख्या में ट्रेने रद्द
सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. यास तूफान को लेकर रेलवे की ओर से बड़ी संख्या में ट्रेन रद्द कर दी गई है. टाटानगर रेलवे स्टेशन में हेल्प डेस्क बनाई गई है. जहां रेलवे के अधिकारी और रेलवे सिविल डिफेंस की टीम अलर्ट है. रेलवे की ओर से लैंड लाइन नंबर भी जारी किया गया है. रेलवे के अधिकारी बताते हैं कि पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी तूफान को लेकर बड़ी संख्या में ट्रेन रद्द कर दी गई है. सिर्फ बिहार जाने वाली एक ट्रेन का परिचालन हो रहा है. यास तूफान से प्रभावित होने की किसी सूचना मिलने पर टीम की ओर से तत्काल राहत पहुंचाया जाएगा.
प्रशासन पूरी तरह अलर्ट
इधर सदर अस्पताल में डॉक्टर की टीम, नर्स अलर्ट हैं. आपातकाल के लिए बेड की अलग से व्यवस्था की गई है. अस्पताल में इसके मद्देनजर दो एंबुलेंस तैनात की गई हैं. यास तूफान को लेकर जिला प्रशासन की ओर से नदी के तटीय इलाके में रहने वालों को सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट किया गया है. बड़ी संख्या में शेल्टर हाउस बनाए गए हैं. एनडीआरएफ की टीम के साथ जिला प्रशासन की टीम सभी क्षेत्र में मूवमेंट कर रही है. कोई अनहोनी न हो, इसे लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट हैं.