जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है. वहीं इसके लिए राज्य सरकार ने स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की घोषणा की है. उसी को कड़ाई से पालन करने के उद्देश्य से एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नंदकिशोर लाल ने पोटका प्रखंड अंतर्गत अंतरराज्यीय चेक पोस्ट रसुनचोपा एवं अंतरजिला चेकपोस्ट हाता का निरीक्षण किया.
यह भी पढ़ेंः साइबर अपराधियों के निशाने पर झारखंड के DGP, फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाकर मांगे जा रहे पैसे
इस दौरान उन्होंने चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल को सख्त निर्देश दिए कि बिना ई-पास के कोई भी व्यक्ति जिले में प्रवेश नहीं करे इसे सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि सभी लोगों की कोविड जांच के उपरान्त अगर रिपोर्ट नेगेटिव हो तो जिला में प्रवेश दिया जाए, पॉजिटिव होने पर जिला में प्रवेश करने की अनुमति तभी दें जब वे क्वारेंटाइन होने को तैयार रहें.
साथ ही सभी आगंतुकों का पंजी में पूर्ण विवरणी अंकित करने का भी निर्देश दिया गया. प्रतिनियुक्त कर्मियों को निदेश दिया गया कि सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए तथा कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के प्रति सभी उपाय अपनाते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करें. सभी को मास्क, सेनेटाइजर, हेंड ग्लब्स आदि का उपयोग नियमित करने का निर्देश दिया गया.