जमशेदपुर: शहर में बड़े वाहनों से बढ़ती दुर्घटना पर लगाम लगाने के लिए जिला प्रशासन की टीम ने नई रणनीति बनाई है. एडीएम लॉ एंड ऑर्डर के नेतृत्व में टीम ने शहर के एंट्री प्वॉइंट का निरीक्षण किया है. एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने बताया है कि शहर में नो इंट्री के बाद बड़े वाहनों पर कार्रवाई की जाएगी. जबकि सिटी एसपी ने बताया कि शहर में ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर बनाए रखने के लिए टीम ने कई सड़कों पर जहां बड़े वाहन खड़े रहते है उनका सर्वे किया है.
शहर में नो एंट्री का वक्त रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक निर्धारित किया गया है. जबकि सुबह 11 बजे से 1 बजे तक बड़े वाहन प्रवेश कर सकते हैं और दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक बड़े वाहन शहर से बाहर निकल सकते हैं. इसके बावजूद सामान्य समय में बड़े वाहन शहर में प्रवेश करते है और भीड़भाड़ वाले इलाके से गुजरने के दौरान दुर्घटना होती है.
यह भी पढ़ें: जमशेदपुरः होटल से इंजीनियरिंग का छात्र लापता, समस्तीपुर से गेट की परीक्षा देने आया था
निरीक्षण टीम ने एंट्री प्वॉइंट पर नियम का सख्ती से पालन हो इसके लिए होर्डिंग के जरिए नोटिस बोर्ड लगाने का निर्णय लिया है. प्रशासन की टीम ने पुराना कोर्ट मरीन ड्राइव से सोनारी नए पुल तक सड़क की जायजा लिया. मरीन ड्राइव से एनएच को जोड़ने वाली सरायकेला खरसावां के नई ब्रिज का भी निरीक्षण किया है. यहां नोटिस बोर्ड के साथ बैरियर भी लगाया जाएगा.
नो एंट्री का सख्ती से पालन कराने का निर्देश
एडीएम लॉ एंड ऑर्डर एनके लाल ने बताया शहर में नो एंट्री के दौरान कई बड़े वाहनों के प्रवेश करने से दुर्घटना घट चुकी है. नो एंट्री के निर्धारित समय तक बड़े वाहन शहर में प्रवेश करते है. ऐसे में जिला प्रशासन ने नो एंट्री का सख्ती से पालन कराने के लिए रणनीति बनाई है. जिसके तहत अगर शहर में नो इंट्री के बाद बड़े वाहनों के देखे जाते हैं तो कड़ी होगी. एंट्री प्वॉइंट पर स्थित पुलिस बूथ पर तैनात जवानों को निर्देश जारी किया गया है.
सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट ने बताया है कि शहर में ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर बनी रहे इसके लिए छोटे बड़े सभी वाहनों के लिए ट्रैफिक नियम का सही से पालन कराने की तैयारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि मरीन ड्राइव घना इलाका है. इसको लेकर पूरी टीम सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. इसके अलावा शहर के वैसे जगहों को चिन्हित किया जा रहा है जहां बड़े वाहन खड़े रहते हैं. उन पर भी करवाई करने की रणनीति बनाई जा रही है.