ETV Bharat / state

जमशेदपुरः यातायात नियमों के उल्लंघन पर पुलिस की कार्रवाई, लाखों रुपए का जुर्माना वसूला

author img

By

Published : Oct 30, 2020, 1:56 AM IST

जमशेदपुर में दुर्गा पूजा के दौरान यातायात नियमों के उल्लंघन करने पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की. इस दौरान करीब 4,57,000 रूपए फाइन के रूप में वसूल किए गए.

यातायात नियमों का उल्लंघन
यातायात नियमों का उल्लंघन

जमशेदपुरः जिला पुलिस दुर्गा पूजा में भी वाहन चलाने में नियम उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने से पीछे नहीं रही. शहर के विभिन्न चौक चौराहों में षष्ठी से नवमी तक चलाए गए अभियान में जिला पुलिस ने ट्राफिक नियम तोड़ने वालों से करीब 4,57,000 रूपए फाइन के रूप में वसूल किए गए. जिला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इन चार दिनों मे कुल 198 लोगों का बिना हेलमेट का फाइन काटा गया.

इसके अलावा बिना मास्क के 98 लोग ,गाड़ियों में सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं करने पर 23 लोगों और अन्य आरोप मे 507 लोगों का फाइन काटा गया है.

वहीं तिथि के अनुसार देखा जाए तो 23 अक्तूबर को बिना हेलमेट के 59, बिना मास्क के 98 ,गाड़ियों में सोशल डिस्टेसिग का नहीं पालन करने वालों 8 और अन्य 174 लोगो से फाइन वसूला गया.

इसमें फाइन की राशि 1,30,000 वसूला गया. वहीं 24 अक्टूबर को बिना हेलमेट के 82, बिना मास्क के 30, बिना सोशल डिस्टेंसिंग का वाहन में यात्रा करने में 10 और 181 अन्य से जुर्माना वसूला गया जुर्माने के रूप में ₹1,38000 की वसूली हुई.

वहीं 25 अक्टूबर को बिना हेलमेट के 42 लोग बिना मास्क के 24 लोग, सोशल डिस्टेसिंग 2 और अन्य 96 लोगों से 10,5000 रुपया जुर्माने के रूप में वसूला गया.

वहीं 26 अक्टूबर को बिना हेलमेट के 15 बिना मास्क के 15 सोशल डिस्टेंसिंग में तीन और अन्य से 56 लोगों से फाइन के रूप में ₹ 84,000 और वसूला गया.

जमशेदपुरः जिला पुलिस दुर्गा पूजा में भी वाहन चलाने में नियम उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने से पीछे नहीं रही. शहर के विभिन्न चौक चौराहों में षष्ठी से नवमी तक चलाए गए अभियान में जिला पुलिस ने ट्राफिक नियम तोड़ने वालों से करीब 4,57,000 रूपए फाइन के रूप में वसूल किए गए. जिला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इन चार दिनों मे कुल 198 लोगों का बिना हेलमेट का फाइन काटा गया.

इसके अलावा बिना मास्क के 98 लोग ,गाड़ियों में सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं करने पर 23 लोगों और अन्य आरोप मे 507 लोगों का फाइन काटा गया है.

वहीं तिथि के अनुसार देखा जाए तो 23 अक्तूबर को बिना हेलमेट के 59, बिना मास्क के 98 ,गाड़ियों में सोशल डिस्टेसिग का नहीं पालन करने वालों 8 और अन्य 174 लोगो से फाइन वसूला गया.

इसमें फाइन की राशि 1,30,000 वसूला गया. वहीं 24 अक्टूबर को बिना हेलमेट के 82, बिना मास्क के 30, बिना सोशल डिस्टेंसिंग का वाहन में यात्रा करने में 10 और 181 अन्य से जुर्माना वसूला गया जुर्माने के रूप में ₹1,38000 की वसूली हुई.

वहीं 25 अक्टूबर को बिना हेलमेट के 42 लोग बिना मास्क के 24 लोग, सोशल डिस्टेसिंग 2 और अन्य 96 लोगों से 10,5000 रुपया जुर्माने के रूप में वसूला गया.

वहीं 26 अक्टूबर को बिना हेलमेट के 15 बिना मास्क के 15 सोशल डिस्टेंसिंग में तीन और अन्य से 56 लोगों से फाइन के रूप में ₹ 84,000 और वसूला गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.