जमशेदपुर: शहर के टेल्को थाना क्षेत्र में रहने वाले एक मोबाइल और ऑटो लूट के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वह 11 माह से पुलिस की गिरफ्त से दूर था. घटना को अंजाम देने के बाद से आरोपी नाम बदल कर छिप कर रहा था.
ये भी पढ़ें-पुलवामा हमले की दूसरी बरसी: रामेश्वर उरांव ने शहीदों को किया नमन, कहा- पूरा राष्ट्र उन जवानों का है ऋणी
11 महीने से चल रहा था फरार
जमशेदपुर के गोविंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रहरगोड़ा मोड़ के पास 18 मार्च 2020 में की रात लालबाबू अन्ना चौक से मछुआ बस्ती जाने के लिए ऑटो में बैठा था. आरोप है कि रास्ते में उसने ऑटो चालक के साथ मारपीट कर उससे मोबाइल और ऑटो छीन लिया और फरार हो गया था. इस घटना के बाद ऑटो चालक ने गोविंदपुर थाना में मामले की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस ने ऑटो को लावारिस हालत में बरामद किया था, लेकिन घटना को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी लालबाबू कालिंदी फरार चल रहा था. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी, लेकिन वह पुलिस के हाथ से बचता रहा.
इधर, गोविंदपुर थाना पुलिस अधिकारी ने बताया कि लुटेरा लालबाबू नाम बदल कर छिप कर रह रहा था. लुटेरे को घटना के 11 माह बाद गिरफ्तार कर लिया गया है और लुटे गए मोबाइल को भी बरामद कर लिया गया है.