जमशेदपुरः लौहनगरी की लड़की को सोशल मीडिया पर अश्लील मेसेज भेजकर बदनाम करने और गाली-गलौज करने के मामले में मुख्य आरोपी दिल्ली निवासी आयुष वेदांत को बिहार के समस्तीपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के पास शिकायत की जानकारी होने पर आयुष बिहार के समस्तीपुर भाग गया था. जमशेदपुर पुलिस की विशेष टीम ने बिहार पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया है.
गाली-गलौज के साथ कर रहा था फोटो पोस्ट
पीड़ित छात्रा ने ट्वीटर पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, दिल्ली महिला आयोग और राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा से ट्वीट के माध्यम से न्याय की गुहार लगाई थी. पीड़िता ने अपने ट्वीटर एकाउंट पर आयुष वेदांत के द्वारा की गई टिपण्णी के स्क्रीन शॉट्स भी डाले हैं. दरअसल पीड़िता ने 16 सितंबर को जमशेदपुर के साइबर थाना में ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कर कुंवर अनमोल, श्रीकांत राठौर, आयुष वेदांत इन तीनों युवकों पर फेसबुक पर फोटो एडिट करके गाली-गलौज के साथ फोटो पोस्ट करने का केस दर्ज किया था.
यह भी पढ़ें- सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत, परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर किया सड़क जाम
क्या था मामला
जानकारी के अनुसार जमशेदपुर की रहने वाली छात्रा से आयुष वेदांत पिछले दिनों मिलने आया था. वह एक अच्छे दोस्त होने के लिए खुद को प्रस्तुत कर उसके साथ सेल्फी क्लिक भी किया. उसने पीड़िता का नंबर वितरित किया और कॉल मेसेज और धमकियों के साथ उसके नियमित रूप से परेशान करने लगा. पीड़िता ने ट्वीट कर सभी प्रसाशनिक अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई थी.