ETV Bharat / state

कोरोना में नौकरी छोड़ने और जॉब से निकाले जाने के कारणों का XLRI में होगा लेखा-जोखा - Hindi news updates

कोरोना महामारी की विषम परिस्थितियों में देश और दुनिया की प्रमुख कंपनियों में ह्यूमन रिसोर्स डिपार्टमेंट (Human Resource Department) ने किस प्रकार से कार्य किया, इस अहम मुद्दे पर एक्सएलआरआइ में दो दिवसीय पैनल डिस्कशन का आयोजन किया जा रहा है.

Two Day Panel Discussion at XLRI
Two Day Panel Discussion at XLRI
author img

By

Published : Feb 16, 2022, 2:30 PM IST

जमशेदपुर: कोरोना महामारी के दौरान भारत में करोड़ों लोग अपनी नौकरी से हाथ धो बैठे हैं. इनमें भी सबसे ज्यादा नौकरी से निकालने व छोड़ने के मामले में तकनीक व प्रौद्योगिकी क्षेत्र में एतिहासिक रिकॉर्ड दर्ज की गयी है. कोरोना महामारी की विषम परिस्थितियों में देश और दुनिया की प्रमुख कंपनियों में ह्यूमन रिसोर्स डिपार्टमेंट (Human Resource Department) ने किस प्रकार से कार्य किया, इस अहम मुद्दे पर एक्सएलआरआइ में दो दिवसीय पैनल डिस्कशन का आयोजन किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: ABGSL scam: जिस वक्त कंपनी कर रही थी धोखाधड़ी, किसके हाथों में थी बैंकों की जिम्मेदारी

एक्सएलआरआइ के विद्यार्थियों की कमेटी 'शेफायर' की ओर से 11वें नेशनल एचआर कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है. 19 और 20 फरवरी को होने वाले इस नेशनल एचआर कॉन्फ्रेंस में देश की कई दिग्गज कंपनियों के एचआर हेड शामिल होंगे. इस दौरान वे दो अहम मुद्दे पर अपनी बातों को भावी मैनेजर्स के सामने रखेंगे. एक्सएलआरआइ प्रबंधन ने बताया कि हाल के दिनों में कार्यस्थल जिस क्षणिक बदलाव से गुजर रहा है, उसमें सकारात्मक सुधार, समावेशी और प्रदर्शन-उन्मुख कार्यक्षेत्र निर्माण की आवश्यकता है. बताया गया कि मानव संसाधन के क्षेत्र को बढ़ावा देने, शिक्षित करने और उसके प्रति रुचि जगाने के साथ ही औद्योगिक माहौल बेहतर बनाने के लिए 11वां नेशनल एचआर कॉन्फ्रेंस मील का पत्थर साबित होगा. आने वाले दिनों में संस्थान के 100 फीसदी विद्यार्थियों को समर इंटर्नशिप में जाना है, इससे पहले उन्हें विभिन्न कंपनियों के एचआर परिवेश से अवगत कराना भी महत्वपूर्ण है, जो इस नेशनल कॉन्फ्रेंस के जरिए कराया जाएगा.

इन विषयों पर होगी चर्चा:

  1. कार्यप्रवाह में व्यवधानों का प्रबंधन: लचीलेपन और स्थिरता के बीच संतुलन ढूंढना
  2. द ग्रेट रिजाइनेशन: लास्टिंग रिपल्स ऑन द फ्यूचर ऑफ वर्क

देशभर के दिग्गज कंपनियों के हेड, जो होंगे शामिल:

  • मृणाल सिन्हा- सीएचआरओ, कार्स 24
  • माधवी लाल- एमडी, हेड एचआर इंडिया, ड्यूश बैंक
  • मनु वाधवा- सीएचआरओ, सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स
  • अशोक रामचंद्रन- ग्रुप कार्यकारी अध्यक्ष, एचआर, एबीजी
  • सौरभ गोविल- अध्यक्ष सह सीएचआरओ, विfप्रो
  • अमिता माहेश्वरी- हेड एचआर-एपीएसी एंड एमई, वॉल्ट डिज्नी
  • सोहिनी दत्त- क्षेत्रीय एचआर निदेशक दक्षिण एशिया, रेकिट)
  • इमैनुएल डेविड- पूर्व निदेशक, टाटा प्रबंधन प्रशिक्षण केंद्र
  • दीप्ति वर्मा- एचआर लीडर, एपीएसी और मेना, अमेजॉन
  • पांडियाराजन - पूर्व शिक्षा मंत्री, तमिलनाडु

जमशेदपुर: कोरोना महामारी के दौरान भारत में करोड़ों लोग अपनी नौकरी से हाथ धो बैठे हैं. इनमें भी सबसे ज्यादा नौकरी से निकालने व छोड़ने के मामले में तकनीक व प्रौद्योगिकी क्षेत्र में एतिहासिक रिकॉर्ड दर्ज की गयी है. कोरोना महामारी की विषम परिस्थितियों में देश और दुनिया की प्रमुख कंपनियों में ह्यूमन रिसोर्स डिपार्टमेंट (Human Resource Department) ने किस प्रकार से कार्य किया, इस अहम मुद्दे पर एक्सएलआरआइ में दो दिवसीय पैनल डिस्कशन का आयोजन किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: ABGSL scam: जिस वक्त कंपनी कर रही थी धोखाधड़ी, किसके हाथों में थी बैंकों की जिम्मेदारी

एक्सएलआरआइ के विद्यार्थियों की कमेटी 'शेफायर' की ओर से 11वें नेशनल एचआर कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है. 19 और 20 फरवरी को होने वाले इस नेशनल एचआर कॉन्फ्रेंस में देश की कई दिग्गज कंपनियों के एचआर हेड शामिल होंगे. इस दौरान वे दो अहम मुद्दे पर अपनी बातों को भावी मैनेजर्स के सामने रखेंगे. एक्सएलआरआइ प्रबंधन ने बताया कि हाल के दिनों में कार्यस्थल जिस क्षणिक बदलाव से गुजर रहा है, उसमें सकारात्मक सुधार, समावेशी और प्रदर्शन-उन्मुख कार्यक्षेत्र निर्माण की आवश्यकता है. बताया गया कि मानव संसाधन के क्षेत्र को बढ़ावा देने, शिक्षित करने और उसके प्रति रुचि जगाने के साथ ही औद्योगिक माहौल बेहतर बनाने के लिए 11वां नेशनल एचआर कॉन्फ्रेंस मील का पत्थर साबित होगा. आने वाले दिनों में संस्थान के 100 फीसदी विद्यार्थियों को समर इंटर्नशिप में जाना है, इससे पहले उन्हें विभिन्न कंपनियों के एचआर परिवेश से अवगत कराना भी महत्वपूर्ण है, जो इस नेशनल कॉन्फ्रेंस के जरिए कराया जाएगा.

इन विषयों पर होगी चर्चा:

  1. कार्यप्रवाह में व्यवधानों का प्रबंधन: लचीलेपन और स्थिरता के बीच संतुलन ढूंढना
  2. द ग्रेट रिजाइनेशन: लास्टिंग रिपल्स ऑन द फ्यूचर ऑफ वर्क

देशभर के दिग्गज कंपनियों के हेड, जो होंगे शामिल:

  • मृणाल सिन्हा- सीएचआरओ, कार्स 24
  • माधवी लाल- एमडी, हेड एचआर इंडिया, ड्यूश बैंक
  • मनु वाधवा- सीएचआरओ, सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स
  • अशोक रामचंद्रन- ग्रुप कार्यकारी अध्यक्ष, एचआर, एबीजी
  • सौरभ गोविल- अध्यक्ष सह सीएचआरओ, विfप्रो
  • अमिता माहेश्वरी- हेड एचआर-एपीएसी एंड एमई, वॉल्ट डिज्नी
  • सोहिनी दत्त- क्षेत्रीय एचआर निदेशक दक्षिण एशिया, रेकिट)
  • इमैनुएल डेविड- पूर्व निदेशक, टाटा प्रबंधन प्रशिक्षण केंद्र
  • दीप्ति वर्मा- एचआर लीडर, एपीएसी और मेना, अमेजॉन
  • पांडियाराजन - पूर्व शिक्षा मंत्री, तमिलनाडु
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.