जमशेदपुर: जिले में दो दिन पहले बिरसानगर थाना क्षेत्र की रहने वाली छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म की शर्मसार करने वाली वारदात हुई थी. इससे शहर के लोग आक्रोशित हैं और आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग कर रहे हैं. इस मामले को लेकर अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने जिले के उपायुक्त सूरज कुमार को एक ज्ञापन सौंपा है.
ज्ञापन में एबीवीपी ने कहा है कि बिरसानगर थाना क्षेत्र की रहने वाली छात्रा के साथ गोविंदपुर के थीम पार्क में दुष्कर्म की घटना की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है. उन्होंने आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने की भी मांग की.
ये भी पढ़ें: रांची: अकुशल शहरी श्रमिकों को रोजगार की गारंटी देगी सरकार, सीएम श्रमिक योजना का शुभारंभ आज
दोबारा ऐसी घटना को रोकने के लिए कदम उठाएं
ज्ञापन में कहा गया है कि घटना से युवा वर्ग में काफी रोष व्याप्त है. पुलिस ने तत्परतापूर्वक कार्रवाई करते हुए इस मामले का उद्भेदन कर दिया है पर जमशेदपुर पुलिस शहर में ऐसी व्यवस्था करे कि दोबारा इस तरह की घटना न हो. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जमशेदपुर पुलिस से मांग करती है कि इस मामले के सभी आरोपी को फांसी की सजा दिलवाए, जिससे समाज में ऐसी घटना दोबारा न हो.