जमशेदपुरः शहर के भालूबासा के स्लैग रोड में दो पड़ोसियों के बीच गंदगी को लेकर ऐसा विवाद हुआ कि पड़ोसी ने दूसरे पड़ोसी को तीसरे मंजिल से धक्का दे दिया. जिससे पड़ोसी की गिरकर मौत हो गई.
दरअसल कोरोना की जंग से जितने को लेकर शहरवासी स्वक्षता को लेकर पूरी तरह से मुस्तैद है. कोरोना के फैलने के खतरे से लखींद्र बेरा लगातार सफाई बरतने के लिए ऋषि मुखी को हिदायत देता रहता था, लेकिन ऋषि मुखी सुनने को तैयार नहीं होता था. शनिवार की दोपहर भी गंदगी को लेकर ऋषि मुखी और लखींद्र बेरा के बीच कहासुनी हो गई. दोनों तीसरे मंजिल पर एक दूसरे के छत पर चढ़ कर हो हंगामा कर रहे थें, तभी लखींद्र बेरा की पत्नी राधा ने बताया कि ऋषि मुखी गुस्से में आ गया और उसके छत पर आकर तीसरे मंजिल से लखिन्द्र बेरा को फेंक दिया.
ये भी पढ़ें- रांचीः RIMS में कोरोना के संदिग्ध मरीज की मौत, परिजनों ने लापरवाही का लगाया आरोप
तीसरी मंजिल से गिरकर लखीद्र की मौत हो गई, घायल को एमजीएम अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया फिलहाल स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है.