ETV Bharat / state

पड़ोसी ने छत से दिया धक्का, अस्पताल में हुई मौत - छत से नीचे गिरने से मौत

जमशेदपुर के सीतारमडेरा थाना क्षेत्र के भालूबासा स्लैग रोड में गंदगी के अंबार को लेकर दो पड़ोसियों विवाद हुआ. वहीं दोनों झगड़ने लगे इस दौरान एक पड़ोसी ने दूसरे पड़ोसी को तीसरी मंजिले से धक्का दे दिया. जिससे उसकी मौत हो गई.

A death due to falling down from the roof in jamshedpur
अस्पताल में हुई मौत
author img

By

Published : Apr 5, 2020, 9:14 AM IST

जमशेदपुरः शहर के भालूबासा के स्लैग रोड में दो पड़ोसियों के बीच गंदगी को लेकर ऐसा विवाद हुआ कि पड़ोसी ने दूसरे पड़ोसी को तीसरे मंजिल से धक्का दे दिया. जिससे पड़ोसी की गिरकर मौत हो गई.

दरअसल कोरोना की जंग से जितने को लेकर शहरवासी स्वक्षता को लेकर पूरी तरह से मुस्तैद है. कोरोना के फैलने के खतरे से लखींद्र बेरा लगातार सफाई बरतने के लिए ऋषि मुखी को हिदायत देता रहता था, लेकिन ऋषि मुखी सुनने को तैयार नहीं होता था. शनिवार की दोपहर भी गंदगी को लेकर ऋषि मुखी और लखींद्र बेरा के बीच कहासुनी हो गई. दोनों तीसरे मंजिल पर एक दूसरे के छत पर चढ़ कर हो हंगामा कर रहे थें, तभी लखींद्र बेरा की पत्नी राधा ने बताया कि ऋषि मुखी गुस्से में आ गया और उसके छत पर आकर तीसरे मंजिल से लखिन्द्र बेरा को फेंक दिया.

ये भी पढ़ें- रांचीः RIMS में कोरोना के संदिग्ध मरीज की मौत, परिजनों ने लापरवाही का लगाया आरोप

तीसरी मंजिल से गिरकर लखीद्र की मौत हो गई, घायल को एमजीएम अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया फिलहाल स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जमशेदपुरः शहर के भालूबासा के स्लैग रोड में दो पड़ोसियों के बीच गंदगी को लेकर ऐसा विवाद हुआ कि पड़ोसी ने दूसरे पड़ोसी को तीसरे मंजिल से धक्का दे दिया. जिससे पड़ोसी की गिरकर मौत हो गई.

दरअसल कोरोना की जंग से जितने को लेकर शहरवासी स्वक्षता को लेकर पूरी तरह से मुस्तैद है. कोरोना के फैलने के खतरे से लखींद्र बेरा लगातार सफाई बरतने के लिए ऋषि मुखी को हिदायत देता रहता था, लेकिन ऋषि मुखी सुनने को तैयार नहीं होता था. शनिवार की दोपहर भी गंदगी को लेकर ऋषि मुखी और लखींद्र बेरा के बीच कहासुनी हो गई. दोनों तीसरे मंजिल पर एक दूसरे के छत पर चढ़ कर हो हंगामा कर रहे थें, तभी लखींद्र बेरा की पत्नी राधा ने बताया कि ऋषि मुखी गुस्से में आ गया और उसके छत पर आकर तीसरे मंजिल से लखिन्द्र बेरा को फेंक दिया.

ये भी पढ़ें- रांचीः RIMS में कोरोना के संदिग्ध मरीज की मौत, परिजनों ने लापरवाही का लगाया आरोप

तीसरी मंजिल से गिरकर लखीद्र की मौत हो गई, घायल को एमजीएम अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया फिलहाल स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.