जमशेदपुरः जिले के जुगसलाई थाना क्षेत्र स्थित गुरुद्वारे के बाहर सड़क किनारे अज्ञात शव देर शाम तक पड़ा रहा लेकिन कोई शव को देखने वाला नहीं था. स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची, तो शव को उठा एमजीएम ले गई. हालांकि, मृतक की पहचान नहीं हो पाई है.
यह भी पढ़ेंःजमशेदपुर में 24 घंटों में कोरोना के 692 नए मरीज मिले, 10 लोगों की मौत
जुगसलाई स्टेशन रोड गुरुद्वारे के बाहर अज्ञात व्यक्ति का शव सुबह से शाम तक पड़ा रहा. नगर परिषद के कर्मी और जुगसलाई थाने की पुलिस ने शव पड़े होने की सूचना मेडिकल टीम को दी लेकिन मेडिकल टीम ने पहुंचने में दिनभर लगा दिया. सड़क से आने-जाने वाले लोग सड़क किनारे शव पड़ा देख डर रहे थे. लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया था.
होगी कोरोना जांच
मिली जानकारी के अनुसार मृतक भीख मांगकर गुजारा करता था. बुधवार सुबह से ही उसका शव गुरुद्वारे के बाहर पड़ा हुआ था. स्थानीय लोगों ने शव की सूचना जिला प्रशासन को दी. इसके बाद प्रशासन हरकत में आया. धालभूम एसडीओ ने आनन-फानन में निर्देश दिया तो कोविड मेडिकल टीम एंबुलेंस के साथ घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने साथ एमजीएम ले गई. जिला चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एके लाल ने बताया कि शव की कोविड जांच की जाएगी. इसके बाद अंतिम दाह संस्कार किया जाएगा.