जमशेदपुर: टाटानगर रेलवे स्टेशन में बड़बिल से बनारस जा रहे दंपति का बैग लेकर चोर फरार हो गए. इस मामले में पीड़ित ने जीआरपी में लिखित शिकायत दर्ज कराया, जिसके बाद जीआरपी जांच में जुट गई है. ओडिशा के बड़बिल में काम करने वाला प्रदीप कुमार अपनी पत्नी के साथ मंगलवार को हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस से टाटानगर स्टेशन पहुंचे थे. उन्हें बुधवार भुवनेश्वर नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस से बनारस जाना था. मंगलवार की रात प्रदीप अपनी पत्नी के साथ प्लेटफॉर्म नंबर 1 स्थित वेटिंग हॉल में ही ट्रेन के इंतजार कर रही थी. दंपत्ति की आंख लग गई. सुबह जब उनकी नींद खुली तो उनका बैग गायब था.
घटना की जानकारी मिलने के बाद जीआरपी और आरपीएफ ने सीसीटीवी कैमरा फुटेज को खंगाला, जिसमें एक संदिग्ध व्यक्ति को देखा गया, जीआरपी ने उस युवक की पहचान कर उसे पकड़ा और पूछताछ की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. पीड़ित प्रदीप कुमार ने बताया कि वह अपने घर बनारस वापस लौट रहे थे. उसकी तबीयत ठीक नहीं था और वो इलाज कराने जा रहा था. चोर ने बैग के साथ-साथ उनका टिकट भी चोरी कर लिया. उन्होंने बताया है की बैग में इलाज के लिए पैसे थे दो एटीएम कार्ड, मोबाइल और पत्नी के जेवर भी था, जिसे चोर उड़ा ले गए. पीड़ित दंपति की परेशानी को देख कर जीआरपी के एक सिपाही ने उन्हें कुछ पैसे दिए हैं.
इसे भी पढे़ं:- जमशेदपुरः गोलमुरी एबीएम कॉलेज में फीस वृद्धि के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन, बढ़ी फीस वापस लेने की मांग
टाटानगर जीआरपी थाना प्रभारी सूरजा सुंडी ने बताया कि प्रदीप ने बैग गुम होने की शिकायत दर्ज कराई है, बैग में दो एटीएम कार्ड और एक मोबाइल के अलावा पैसा और गहना भी था. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पकड़े गए संदिग्ध से पूछताछ की जा रही है.