जमशेदपुरः शहर के सुंदरनगर थाना क्षेत्र स्थित रैफ 106 बटालियन कैंप परिसर में कमांडेंट पीके सिंह के नेतृत्व में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 82वीं वर्षगांठ मनाई गई. इस मौके पर उप कमांडेंट अनुज कुमार सिन्हा, उप कमांडेंट राकेश कुमार और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान मौजूद रहे. इस दौरान विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. कमांडेंट प्रमोद कुमार सिंह की ओर से सलामी ली गई, जिसके बाद शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई.
इसे भी पढ़ें- चलती ट्रेन से कूदी महिला, जान पर खेलकर महिला आरक्षी ने बचाई जान
जवानों के मनोरंजन और शारीरिक शौष्ठव को बनाए रखने के लिए अंतर कंपनी खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें विजेता और उप विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया गया. इस मौके पर रैफ 106 बटालियन के कमांडेंट प्रमोद कुमार सिंह ने जवानों को वर्षगांठ की बधाई दी. उन्होंने कहा कि बल के वीरों की असाधारण सेवा, शौर्य, पराकम और बलिदान को ध्यान में रखते हुए भारत के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल ने 19 मार्च 1950 को सीआरपीएफ को राष्ट्रपति का ध्वज रंग प्रदान किया. इस दिन के महत्व को देखते हुए वर्तमान में आज के दिन 19 मार्च को सीआरपीएफ की वर्षगांठ मनाई जाती है.
अपनी स्थापना के समय से ही हमारा यह बल राष्ट्र रक्षा के पथ पर सदैव अग्रसर रहते हुए देश के समक्ष आने वाली प्रत्येक चुनौतियों का डट कर मुकाबला किया है. सीआपीएफ को मुख्य रूप से देश की आंतरिक सुरक्षा, निष्पक्ष चुनाव करवाने, आतंकवाद और नक्सलवाद विरोधी अभियानों को चलाने और प्राकृतिक आपदाओं के समय राहत प्रबंधन कार्यों के निष्पादन का दायित्व सौंपा जाता है. इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए हमारे कई अधिकारियों और जवानों ने अपने प्राणों की आहुति दी. कई साथियों ने अपने शरीर पर आघात झेले हैं. आज इस अवसर पर हम उन सभी शहीदों को नमन करते हैं. देश की सुरक्षा हमारा परम कर्तव्य है और हम अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते रहेंगे.