जमशेदपुर: शहर में कोरोना का कहर बदस्तूर जारी है. शुक्रवार को जमशेदपुर में 8 व्यक्तियों की मौत कोरोना के कहर से हो गई. अब जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 110 हो गई है. इधर, टाटा मुख्य अस्पताल में देर रात भाजपा कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया.
टाटा मुख्य अस्पताल में हंगामा
जमशेदपुर के बर्मामाइंस के रहने वाले एक 50 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है. इसे लेकर परिजनों ने आरोप लगाया है कि बिस्टुपुर स्थित टाटा मुख्य अस्पताल में मरीज को सुबह 8 बजे लाया गया था और मरीज को दोपहर के तीन बजे कोविड वार्ड में भर्ती किया गया. लोगों का कहना है कि अगर मरीज को समय से भर्ती किया जाता तो उसकी जान बच सकती थी. इतना ही नहीं मामले की सूचना परिजनों को शाम 6 बजे दी गई. इसे लेकर मृतक के परिजन देर रात टाटा मुख्य अस्पताल में जमकर प्रदर्शन किए. मामले को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि अस्पताल से परिजनों को किसी भी प्रकार की सूचना नहीं दी गई थी.
टीएमएच में कोरोना से शुक्रवार को हुई 8 लोगों की मौत
जमशेदपुर टीएमएच में कोरोना से शुक्रवार को 8 मौत हुई है. शहर के बिरसा नगर में 5 मरीजों की मौत हो गयी. इसमें धातकीडीह के 79 वर्षीय व्यक्ति है, जिन्हें 11 अगस्त को सांस लेने में दिक्कत होने पर एडमिट किया गया था. रामाधीन बागान रोड के 72 वर्षीय व्यक्ति हैं, उन्हें भी सांस लेने में दिक्कत, तेज बुखार हो रही थी और 10 अगस्त को एडमिट किया गया था. इनकी मौत भी शुक्रवार दोपहर में हो गयी. पांचवी मौत 71 वर्षीय एक डॉक्टर की हुई है. गोलमुरी के रहने वाले इस वृद्ध डॉक्टर को एक अगस्त को एडमिट किया गया था. इन्हें भी बुखार और सांस लेने में दिक्कत होने पर एडमिट किया गया था.