ETV Bharat / state

23 अप्रैल को XLRI में होगा 66वें दीक्षांत समारोह का आयोजन, 497 विद्यार्थियों को मिलेगा सर्टिफिकेट

बिजनेस स्कूल एक्सएलआरआइ का 66वें दीक्षांत समारोह का आयोजन 23 अप्रैल को किया जाएगा. समारोह में 497 विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट प्रदान किया जायेगा.

XLRI in jamshedpur
XLRI में होगा 66वें दीक्षांत समारोह
author img

By

Published : Apr 18, 2022, 2:32 PM IST

जमशेदपुर: निजी क्षेत्र में देश की सबसे पुरानी और प्रतिष्ठित बिजनेस स्कूल एक्सएलआरआइ में दीक्षांत समारोह का आयोजन 23 अप्रैल को होगा. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज लिमिटेड की एक्जीक्यूटिव वाइस चेयरमैन डॉ. प्रीता रेड्डी शामिल होंगी. एक्सएलआरआइ से पास आउट होने वाले सभी 497 विद्यार्थियों के बीच वे दीक्षांत भाषण देंगी. इस मौके पर डॉ. प्रीथा रेड्डी को एक्सएलआरआई की ओर से वर्ष 2022 का प्रतिष्ठित सर जहांगीर गांधी मेडल फॉर इंडस्ट्रियल एंड सोशल पीस से सम्मानित भी किया जायेगा.

ये भी पढ़ें:- XLRI में तीन दिवसीय एंसेंबल वलहल्ला 2022 का रंगारंग समापन, जावेद अली के गानों पर झूमे लोग

मौजूद रहेंगे कई हस्ती: एक्सएलआरआइ के 66वें दीक्षांत समारोह में टाटा स्टील इंडिया एंड साउथ ईस्ट एशिया के एमडी टी.वी. नरेंद्रन, एक्सएलआरआइ के फादर पॉल फर्नांडीस एसजे, एक्सएलआरआइ के डीन एकेडमिक्स प्रो. डॉ आशीष कुमार पाणी समेत सभी शिक्षक और शिक्षिकाएं मौजूद रहेंगे. बता दें कि इस बार कोरोना संक्रमण के कारण दो साल के बाद दीक्षांत समारोह का आयोजन एक्सएलआरआइ ऑडिटोरियम में किया जायेगा. इससे पहले वर्चुअल तरीके से इस कार्यक्रम को आयोजित किया जा रहा था. दीक्षांत समारोह में कुल 497 विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट प्रदान किया जायेगा.

किस कोर्स के कितने विद्यार्थियों को मिलेगा सर्टिफिकेट

  • पीजी डिप्लोमा इन बीएम के 176 छात्र
  • पीजी डिप्लोमा इन एचआरएम के 180 छात्र
  • 15 महीने के पीजीडीएम (जेनरल प्रोग्राम) के 93 छात्र
  • फेलो प्रोग्राम इन मैनेजमेंट के 11 छात्र
  • पीजीडीएम-बीएम प्रोग्राम (इवनिंग)के 2019-2022 बैच के 37 छात्रों को सर्टिफिकेट दिया जाएगा.

कौन हैं डॉक्टर प्रीता रेड्डी: डॉक्टर प्रीता रेड्डी को व्यापक रूप से लाखों लोगों के लिए उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवा को सुलभ बनाने में उनके योगदान और भारत की बेहतरी के लिए काम करने वाली विभिन्न संस्थाओं और उद्योग निकायों को उनके समर्थन के लिए जाना जाता है. वे क्लिनिकल परिणामों को लगातार बढ़ाने के लिए समकालीन प्रोटोकॉल शुरू करने में संगठन के 11,000 चिकित्सकों के साथ मिलकर काम करती है. वह रोगी संतुष्टि में उच्चतम मानकों को प्राप्त करने के लिए गुणवत्ता सुधार प्रक्रियाओं पर बल देती हैं. वे अपोलो हॉस्पिटल्स एजुकेशनल ट्रस्ट की मैनेजिंग ट्रस्टी हैं, जो समूह के शैक्षिक प्रयासों को संचालित करने वाली एक प्रमुख संस्था है.

डॉक्टर प्रीता रेड्डी को इकोनॉमिक टाइम्स बिजनेस वुमन ऑफ द ईयर पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है. उन्हें उनकी दूरदर्शी दृष्टि, अनुकरणीय कार्य और स्वास्थ्य सेवा और सामाजिक विज्ञान के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए फिक्की द्वारा 'हेल्थकेयर पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर अवार्ड' से भी सम्मानित किया गया था. वह लोयोला फोरम फॉर हिस्टोरिकल रिसर्च द्वारा प्रदत्त सामाजिक विज्ञान के क्षेत्र में विशिष्ट सेवा के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार भी हासिल कर चुकी हैं. उन्हें द नेशनल एचआरडी नेटवर्क द्वारा एनएचआरडीएन 'पीपल सीईओ अवार्ड्स, वीमेन लीडरशिप' से सम्मानित किया गया. एशियन बिजनेस लीडर्स फोरम (एबीएलएफ) ने उन्हें बिजनेस करने के लिए एबीएलएफ अवार्ड से सम्मानित किया था.

जमशेदपुर: निजी क्षेत्र में देश की सबसे पुरानी और प्रतिष्ठित बिजनेस स्कूल एक्सएलआरआइ में दीक्षांत समारोह का आयोजन 23 अप्रैल को होगा. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज लिमिटेड की एक्जीक्यूटिव वाइस चेयरमैन डॉ. प्रीता रेड्डी शामिल होंगी. एक्सएलआरआइ से पास आउट होने वाले सभी 497 विद्यार्थियों के बीच वे दीक्षांत भाषण देंगी. इस मौके पर डॉ. प्रीथा रेड्डी को एक्सएलआरआई की ओर से वर्ष 2022 का प्रतिष्ठित सर जहांगीर गांधी मेडल फॉर इंडस्ट्रियल एंड सोशल पीस से सम्मानित भी किया जायेगा.

ये भी पढ़ें:- XLRI में तीन दिवसीय एंसेंबल वलहल्ला 2022 का रंगारंग समापन, जावेद अली के गानों पर झूमे लोग

मौजूद रहेंगे कई हस्ती: एक्सएलआरआइ के 66वें दीक्षांत समारोह में टाटा स्टील इंडिया एंड साउथ ईस्ट एशिया के एमडी टी.वी. नरेंद्रन, एक्सएलआरआइ के फादर पॉल फर्नांडीस एसजे, एक्सएलआरआइ के डीन एकेडमिक्स प्रो. डॉ आशीष कुमार पाणी समेत सभी शिक्षक और शिक्षिकाएं मौजूद रहेंगे. बता दें कि इस बार कोरोना संक्रमण के कारण दो साल के बाद दीक्षांत समारोह का आयोजन एक्सएलआरआइ ऑडिटोरियम में किया जायेगा. इससे पहले वर्चुअल तरीके से इस कार्यक्रम को आयोजित किया जा रहा था. दीक्षांत समारोह में कुल 497 विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट प्रदान किया जायेगा.

किस कोर्स के कितने विद्यार्थियों को मिलेगा सर्टिफिकेट

  • पीजी डिप्लोमा इन बीएम के 176 छात्र
  • पीजी डिप्लोमा इन एचआरएम के 180 छात्र
  • 15 महीने के पीजीडीएम (जेनरल प्रोग्राम) के 93 छात्र
  • फेलो प्रोग्राम इन मैनेजमेंट के 11 छात्र
  • पीजीडीएम-बीएम प्रोग्राम (इवनिंग)के 2019-2022 बैच के 37 छात्रों को सर्टिफिकेट दिया जाएगा.

कौन हैं डॉक्टर प्रीता रेड्डी: डॉक्टर प्रीता रेड्डी को व्यापक रूप से लाखों लोगों के लिए उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवा को सुलभ बनाने में उनके योगदान और भारत की बेहतरी के लिए काम करने वाली विभिन्न संस्थाओं और उद्योग निकायों को उनके समर्थन के लिए जाना जाता है. वे क्लिनिकल परिणामों को लगातार बढ़ाने के लिए समकालीन प्रोटोकॉल शुरू करने में संगठन के 11,000 चिकित्सकों के साथ मिलकर काम करती है. वह रोगी संतुष्टि में उच्चतम मानकों को प्राप्त करने के लिए गुणवत्ता सुधार प्रक्रियाओं पर बल देती हैं. वे अपोलो हॉस्पिटल्स एजुकेशनल ट्रस्ट की मैनेजिंग ट्रस्टी हैं, जो समूह के शैक्षिक प्रयासों को संचालित करने वाली एक प्रमुख संस्था है.

डॉक्टर प्रीता रेड्डी को इकोनॉमिक टाइम्स बिजनेस वुमन ऑफ द ईयर पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है. उन्हें उनकी दूरदर्शी दृष्टि, अनुकरणीय कार्य और स्वास्थ्य सेवा और सामाजिक विज्ञान के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए फिक्की द्वारा 'हेल्थकेयर पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर अवार्ड' से भी सम्मानित किया गया था. वह लोयोला फोरम फॉर हिस्टोरिकल रिसर्च द्वारा प्रदत्त सामाजिक विज्ञान के क्षेत्र में विशिष्ट सेवा के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार भी हासिल कर चुकी हैं. उन्हें द नेशनल एचआरडी नेटवर्क द्वारा एनएचआरडीएन 'पीपल सीईओ अवार्ड्स, वीमेन लीडरशिप' से सम्मानित किया गया. एशियन बिजनेस लीडर्स फोरम (एबीएलएफ) ने उन्हें बिजनेस करने के लिए एबीएलएफ अवार्ड से सम्मानित किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.