जमशेदपुर: परसुडीह थाना क्षेत्र में रहने वाले एक बच्चे का एटीएम कार्ड बदलकर अज्ञात युवकों ने 60 हजार रुपये निकाल लिए. इसको लेकर बच्चे की मां ने थाना में इसकी शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है. महिला ने बताया कि वह बारीगोड़ा में रहती है और उनके पति टाटा स्टील में कार्यरत थे. उनकी मौत के बाद कंपनी से जो पेंशन मिलता है उसी से घर चलता है.
एटीएम से पैसों की निकासी उसका 12 साल का बेटा करता है. शनिवार की बेटा बारीगोड़ा फाटक के पास स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से रुपये निकालने गया था. वह एटीएम रूम के अंदर था और बाहर दो युवक खड़े थे. रुपये नहीं निकलने पर दोनों ने मदद करने की बात की. बेटा दोनों युवकों की बातों में आ गया. दोनों युवकों ने पिन देख लिया और पलक झपकते ही एटीएम बदल दिया.
मोबाइल पर आया 60 हजार की निकासी का मैसेज
महिला ने बताया कि थोड़ी देर में उसके मोबाइल पर लगातार पैसे निकासी और कार्ड स्वाइप कर सामान खरीदने का मैसेज आया. इधर, बेटा जब घर आया तब बता चला कि एटीएम कार्ड बदल दिया गया है. कार्ड पर ओमकार नाथ लिखा हुआ था. महिला ने बताया कि उसके खाते से कदमा स्थित एटीएम से 10 हजार, 5 हजार और 10 हजार रुपये निकाले गए. इसके बाद एक शोरुम से 20,996 और 13,998 रुपये की खरीददारी की गई. एक परिचित बैंक कर्मी की मदद से कार्ड ब्लॉक हुआ है.