ETV Bharat / state

जमशेदपुरः एटीएम कार्ड बदलकर 60 हजार की चपत लगाई, महंगा पड़ा मदद मांगना - जमशेदपुर में साइबर क्राइम

जमशेदपुर में अज्ञात युवकों ने एटीएम कार्ड बदल कर 60 हजार रुपये निकाल लिए. इसको लेकर पीड़ित महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. महिला ने बताया कि उसका बेटा एटीएम से पैसा निकालने गया था. रुपए नहीं निकलने पर दो युवकों ने उसे मदद का झांसा दिया और एटीएम बदल लिया.

60 thousand withdrawl by changing ATM card
जमशेदपुर में एटीएम बदलकर निकाले 60 हजार रुपए
author img

By

Published : Mar 13, 2021, 11:09 PM IST

जमशेदपुर: परसुडीह थाना क्षेत्र में रहने वाले एक बच्चे का एटीएम कार्ड बदलकर अज्ञात युवकों ने 60 हजार रुपये निकाल लिए. इसको लेकर बच्चे की मां ने थाना में इसकी शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है. महिला ने बताया कि वह बारीगोड़ा में रहती है और उनके पति टाटा स्टील में कार्यरत थे. उनकी मौत के बाद कंपनी से जो पेंशन मिलता है उसी से घर चलता है.

60 thousand withdrawl by changing ATM card
बदमाशों ने एटीएम बदलकर निकाल लिए 60 हजार रुपए

एटीएम से पैसों की निकासी उसका 12 साल का बेटा करता है. शनिवार की बेटा बारीगोड़ा फाटक के पास स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से रुपये निकालने गया था. वह एटीएम रूम के अंदर था और बाहर दो युवक खड़े थे. रुपये नहीं निकलने पर दोनों ने मदद करने की बात की. बेटा दोनों युवकों की बातों में आ गया. दोनों युवकों ने पिन देख लिया और पलक झपकते ही एटीएम बदल दिया.

मोबाइल पर आया 60 हजार की निकासी का मैसेज

महिला ने बताया कि थोड़ी देर में उसके मोबाइल पर लगातार पैसे निकासी और कार्ड स्वाइप कर सामान खरीदने का मैसेज आया. इधर, बेटा जब घर आया तब बता चला कि एटीएम कार्ड बदल दिया गया है. कार्ड पर ओमकार नाथ लिखा हुआ था. महिला ने बताया कि उसके खाते से कदमा स्थित एटीएम से 10 हजार, 5 हजार और 10 हजार रुपये निकाले गए. इसके बाद एक शोरुम से 20,996 और 13,998 रुपये की खरीददारी की गई. एक परिचित बैंक कर्मी की मदद से कार्ड ब्लॉक हुआ है.

जमशेदपुर: परसुडीह थाना क्षेत्र में रहने वाले एक बच्चे का एटीएम कार्ड बदलकर अज्ञात युवकों ने 60 हजार रुपये निकाल लिए. इसको लेकर बच्चे की मां ने थाना में इसकी शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है. महिला ने बताया कि वह बारीगोड़ा में रहती है और उनके पति टाटा स्टील में कार्यरत थे. उनकी मौत के बाद कंपनी से जो पेंशन मिलता है उसी से घर चलता है.

60 thousand withdrawl by changing ATM card
बदमाशों ने एटीएम बदलकर निकाल लिए 60 हजार रुपए

एटीएम से पैसों की निकासी उसका 12 साल का बेटा करता है. शनिवार की बेटा बारीगोड़ा फाटक के पास स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से रुपये निकालने गया था. वह एटीएम रूम के अंदर था और बाहर दो युवक खड़े थे. रुपये नहीं निकलने पर दोनों ने मदद करने की बात की. बेटा दोनों युवकों की बातों में आ गया. दोनों युवकों ने पिन देख लिया और पलक झपकते ही एटीएम बदल दिया.

मोबाइल पर आया 60 हजार की निकासी का मैसेज

महिला ने बताया कि थोड़ी देर में उसके मोबाइल पर लगातार पैसे निकासी और कार्ड स्वाइप कर सामान खरीदने का मैसेज आया. इधर, बेटा जब घर आया तब बता चला कि एटीएम कार्ड बदल दिया गया है. कार्ड पर ओमकार नाथ लिखा हुआ था. महिला ने बताया कि उसके खाते से कदमा स्थित एटीएम से 10 हजार, 5 हजार और 10 हजार रुपये निकाले गए. इसके बाद एक शोरुम से 20,996 और 13,998 रुपये की खरीददारी की गई. एक परिचित बैंक कर्मी की मदद से कार्ड ब्लॉक हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.