जमशेदपुर: सिखों के पहले गुरु, गुरुनानक देव की जयंती (Birth anniversary of Guru Nanak Dev) के अवसर पर मंगलवार को 553वां प्रकाश पर्व मनाया जा रहा है (553rd Prakash Parv celebrated in Jamshedpur). जमशेदपुर में जुगसलाई गुरुद्वारा से नगर कीर्तन निकला जिसमें हजारों की संख्या में सिख समाज के श्रद्धालुओं के साथ राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास और मंत्री बन्ना गुप्ता ने शामिल होकर माथा टेका. मौके पर रघुवर दास ने बधाई देते हुए कहा कि गुरुनानक देव जी ने समाज को बांधने का काम किया है, उनके सिद्धांतों पर चलने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें: गुरु नानक देव का 553वां प्रकाश पर्व, सीएम हेमंत सोरेन ने राज्यवासियों को दी शुभकामनाएं
निकाला गया नगर कीर्तन: जमशेदपुर में 553वां प्रकाशोत्सव धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. गुरुपर्व पर सिख समाज के लोगों ने गुरुद्वारा में मत्था टेका और एक दूसरे को प्रकाश पर्व की बधाई देते नजर आए. 553वां प्रकाशपर्व पर जुगसलाई गौरीशंकर रोड स्थित गुरुद्वारा से नगर कीर्तन निकाला गया. वैश्विक महामारी के 2 सालों बाद नगर कीर्तन का आयोजन हो पा रहा है.
मंत्री-विधायक हुए शामिल: नगर कीर्तन में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवार दास, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी समेत शहर के गणमान्य लोग शामिल हुए और गुरुद्वारा में मत्था टेककर समाज के लोगों को बधाई दी. गुरुद्वारा से पंज प्यारे के साथ नगर कीर्तन जुगसलाई गौरीशंकर रोड से निकलकर साकची गुरुद्वारा साहब के लिए चला. वहीं गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा साहब के एक 100 साल पूरे होने पर इस पल को ऐतिहासिक बनाने के लिए बच्चे, बड़े, महिलाएं हज़ारों की संख्या में नगर कीर्तन में शामिल हुए. नगर कीर्तन में सतनाम वाहे गुरु के जयकारे गूंजते रहे. इधर नगर कीर्तन को लेकर शहर में ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की गई है.
गुरु की वाणी देती है सीख: गुरुपर्व पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि हिन्दू धर्म की रक्षा के लिए सिख समाज की रचना की गई है. गुरुनानक देव ने समाज में एकता और अखंडता बनाये रखने के लिए संदेश दिया है. गुरु की हर वाणी समाज को एक सीख देती है. वहीं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि आज सबके लिए गर्व की बात है कि हम समाज के गुरुनानक देव जी का 553वां जन्मोत्सव मना रहे हैं, जिन्होंने समाज को एक सूत्र में बांधने का संदेश दिया है. उन्होंने समाज को एक नई दिशा देने का काम किया है. आज उनके बताए मार्ग पर चलने की जरूरत है.