ETV Bharat / state

जमशेदपुरः MGM मेडिकल कॉलेज में 50 सीट बढ़ाने की मिली मंजूरी, नए सत्र से 100 सीट पर होगा दाखिला - जमशेदपुर एमजीएम मेडिकल कॉलेज की सीट

जमशेदपुर के नेशनल मेडिकल कमीशन ने महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज में शनिवार को 50 सीटें बढ़ाने की मंजूरी दे दी है. अब नए सत्र से 100 सीट पर दाखिला लिया जाएगा.

mgm medical college in jamshedpur
एमजीएम मेडिकल कॉलेज
author img

By

Published : Oct 24, 2020, 8:07 PM IST

जमशेदपुरः शहर के नेशनल मेडिकल कमीशन ने महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज में 50 सीटें बढ़ाने की मंजूरी दे दी है. नए सत्र से अब 100 सीट पर दाखिला लिया जाएगा. दरअसल, मेडिकल काउंसिल आफ इंडिया (एमसीआई) ने कॉलेज में आधारभूत संरचना, डॉक्टर, फैकल्टी, स्टाफ की नियुक्ति नहीं होने समेत कई कमियों को बतातें हुए 50 सीटें कम कर दी थी.

डॉक्टर, फैकल्टी की समस्या अब भी बरकरार
मेडिकल काउंसिल आफ इंडिया (एमसीआई) ने कॉलेज में आधारभूत संरचना, डॉक्टर, फैकल्टी, स्टाफ की नियुक्ति नहीं होने सहित 28 खामियों को गिनाते हुए 50 सीटें घटा दी थी. खामियों में एमजीएम के तत्कालिन अधीक्षक के पास पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री न होना, सेंट्रल रजिस्ट्रेशन के साथ मेडिकल रिकार्ड डिपार्टमेंट (एमआरडी) नहीं होना, रेजीडेंट डाक्टरों की कमी, डिजिटल एक्सरे मशीन, सिटी स्कैन मशीन और अल्ट्रासाउंड मशीन का नहीं होना सहित अन्य समस्याएं शामिल थीं. इसमें से अधिकांश खामियां दूर कर ली गई है, लेकिन, डॉक्टर, फैकल्टी की समस्या अब भी बरकरार है, उसे भी जल्द ही दूर करनी होगी. अन्यथा फिर से सीटें कम की जा सकती है.

इसे भी पढ़ें- साहिबगंज: नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार

बारीडीह में मणिपाल मेडिकल कॉलेज
वर्ष 2013 से एमजीएम में एमबीबीएस की 100 सीट पर पढ़ाई हो रही थी, लेकिन वर्ष 2019 में 50 सीटें घटा दी गई. एमजीएम में जब 100 सीटें बढ़ाई गई थी तब शर्त थी कि तीन साल में एमजीएम अस्पताल के कमियों को दूर कर लिया जाएगा. बारीडीह में मणिपाल मेडिकल कॉलेज खुल रहा है. इसमें एमबीबीएस की 150 सीटें होगी. यहां भी इसी सत्र से पढ़ाई शुरु हो जाएगी. इससे शहर में एमजीएम और मणिपाल कॉलेज मिलाकर 200 एमबीबीएस की नई सीटें बढ़ जाएगी. टाटा स्टील और मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन के संयुक्त प्रयास से यह मेडिकल कॉलेज खुल रहा है.

जमशेदपुरः शहर के नेशनल मेडिकल कमीशन ने महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज में 50 सीटें बढ़ाने की मंजूरी दे दी है. नए सत्र से अब 100 सीट पर दाखिला लिया जाएगा. दरअसल, मेडिकल काउंसिल आफ इंडिया (एमसीआई) ने कॉलेज में आधारभूत संरचना, डॉक्टर, फैकल्टी, स्टाफ की नियुक्ति नहीं होने समेत कई कमियों को बतातें हुए 50 सीटें कम कर दी थी.

डॉक्टर, फैकल्टी की समस्या अब भी बरकरार
मेडिकल काउंसिल आफ इंडिया (एमसीआई) ने कॉलेज में आधारभूत संरचना, डॉक्टर, फैकल्टी, स्टाफ की नियुक्ति नहीं होने सहित 28 खामियों को गिनाते हुए 50 सीटें घटा दी थी. खामियों में एमजीएम के तत्कालिन अधीक्षक के पास पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री न होना, सेंट्रल रजिस्ट्रेशन के साथ मेडिकल रिकार्ड डिपार्टमेंट (एमआरडी) नहीं होना, रेजीडेंट डाक्टरों की कमी, डिजिटल एक्सरे मशीन, सिटी स्कैन मशीन और अल्ट्रासाउंड मशीन का नहीं होना सहित अन्य समस्याएं शामिल थीं. इसमें से अधिकांश खामियां दूर कर ली गई है, लेकिन, डॉक्टर, फैकल्टी की समस्या अब भी बरकरार है, उसे भी जल्द ही दूर करनी होगी. अन्यथा फिर से सीटें कम की जा सकती है.

इसे भी पढ़ें- साहिबगंज: नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार

बारीडीह में मणिपाल मेडिकल कॉलेज
वर्ष 2013 से एमजीएम में एमबीबीएस की 100 सीट पर पढ़ाई हो रही थी, लेकिन वर्ष 2019 में 50 सीटें घटा दी गई. एमजीएम में जब 100 सीटें बढ़ाई गई थी तब शर्त थी कि तीन साल में एमजीएम अस्पताल के कमियों को दूर कर लिया जाएगा. बारीडीह में मणिपाल मेडिकल कॉलेज खुल रहा है. इसमें एमबीबीएस की 150 सीटें होगी. यहां भी इसी सत्र से पढ़ाई शुरु हो जाएगी. इससे शहर में एमजीएम और मणिपाल कॉलेज मिलाकर 200 एमबीबीएस की नई सीटें बढ़ जाएगी. टाटा स्टील और मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन के संयुक्त प्रयास से यह मेडिकल कॉलेज खुल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.