जमशेदपुर: राजनगर थाना क्षेत्र के हापा चाईबासा मुख्य मार्ग स्थित बनकटी गांव के समीप आ रही टाटा एरिस सवारी गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे पलट गई. जिसमें 5 लोग घायल हो गए.
जमशेदपुर के बनकटी गांव में गाड़ी पलटी होने से 5 लोग घायल हो गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार घटना दोपहर 1:30 बजे की है. राजनगर क्षेत्र से आ रहे दो पत्रकार बंधुओं ने एक्सीडेंट के बाद सभी को तत्काल गाड़ी से निकाल कर निजी गाड़ी से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजनगर पहुंचाया. डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए सभी को एमजीएम रेफर कर दिया.
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच सभी घायलों को उपचार के लिए एमजीएम पहुंचाने में मदद की. पुलिस ने बताया कि ये लोग मोदनासाईं गांव में किसी शादी समारोह में जा रहे थे. ये सभी पोटका प्रखंड के टांगरानी पंचायत के लुपुंग के रहने वाले है. घायलों में मुख्य रूप से रोहित सरदार, बीसोका सरदार, सुजाता सरदार, रोजोबनी सरदार, डुली सरदार और शांति हांसदा है.
घटना के बाद चालक वहां से फरार हो गया. पुलिस ने गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस एक्सीडेंट का मामला दर्ज कर गाड़ी पलटी के कारण का पता लगा रही है.