जमशेदपुरः दक्षिण पूर्व रेलवे आवश्यक वस्तुओं को लोगोंं तक पहुंचाने के लिए 5 जोड़ी पार्सल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. इनमें से एक पार्सल ट्रेन टाटानगर से प्रस्थान करेगी, जबकि 3 ट्रेनों का ठहराव टाटानगर स्टेशन में होगा. इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है.
अधिसूचना के मुताबिक इतवारी-टाटा-इतवारी पार्सल एक्सप्रेस, शालीमार-रांची-शालीमार पार्सल एक्सप्रेस, पोरबंदर-शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस, मुंबई शालीमार- मुंबई पार्सल एक्सप्रेस और यशवंतपुर-हावड़ा-यशवंतपुर शामिल हैं.
रेलवे ने इन ट्रेनों की समय सारणी जारी की दी है. इस संबंध में दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी संजय घोष ने बताया कि लाॅकडाउन के कारण यात्री ट्रेनों का परिचालन बंद है, लेकिन रेलवे ने आवश्यक सेवाओं को लेकर पार्सल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है, ताकि लोगों को जरूरतमंद का सामान समय पर पहुंच सके.
1. (00881-00882)इतवारी -टाटा -इतवारी पार्सल एक्सप्रेस
यह गाड़ी इतवारी से सुबह 9:30 में प्रस्थान करेगी. रात के 1:00 बजे इसका आगमन टाटानगर में होगा, जबकि टाटानगर से सुबह 3:30 में प्रस्थान करेगी और शाम को 6:30 बजे इतवारी पहुंचेगी.
इसका ठहराव इतवारी, रायपुर, बिलासपुर, झाड़सुगुड़ा, राउरकेला, चक्रधरपुर और टाटानगर में होगा. यह यह पार्सल ट्रेन इतवारी से 8 अप्रैल से 13 अप्रैल तक प्रतिदिन चलेगी, जबकि टाटानगर से 9 अप्रैल से 14 अप्रैल तक प्रतिदिन चलेगी.
2. ( 00913- 00914)शालीमार-पोरबदंर-शालीमार पार्सल एक्सप्रेस
यह पार्सल एक्सप्रेस पोरबंदर से 9 अप्रैल 12 अप्रैल 14 अप्रैल को प्रस्थान करेगी, जबकि शालीमार से 11 अप्रैल, 14 अप्रैल और 16 अप्रैल को प्रस्थान करेगी. इस ट्रेन का ठहराव शालीमार जाते समय टाटानगर में रात के 11:30 बजे होगा, जबकि पोरबंदर जाते समय रात के ढाई बजे ठहराव होगा.
3. (00113 -00114) मुबई-शालीमार-मुंबई पार्सल एक्सप्रेस
यह ट्रेन मुंबई से 8 अप्रैल से 14 अप्रैल तक प्रतिदिन खुलेगी, जबकि यह ट्रेन मुंबई से आफरीन से 14 अप्रैल तक प्रतिदिन खुलेगी, जबकि शालीमार से 10 दिन से 14 अप्रैल तक प्रतिदिन चला करेगी. इसका शालीमार जाते समय टाटानगर में सुबह 7:00 बजे ठहरा होगा जकी मुंबई जाते समय रात 2.30 ठहराव होगा.
ये भी पढ़ें- जानिए कैसे होता है कोरोना का टेस्ट, कितने देर में पूरी होती है जांच
4. (00801/00802) रांची - शालीमार-रांची पार्सल एक्सप्रेस
यह ट्रेन 9 अप्रैल से 14 अप्रैल तक प्रतिदिन चला करेगी. इसका भी ठहराव टाटानगर स्टेशन में होगा
5.( 00615-00616)यशवंतपुर-हावड़ा-यशवंतपुर पार्सल एक्सप्रेस
यह ट्रेन यशवंतपुर से 9 अप्रैल, 10 अप्रैल, 11 अप्रैल, 12 अप्रैल को प्रस्थान करेगी. जबकि हावड़ा से 11अप्रैल, 12 अप्रैल, 13 अप्रैल और 14 अप्रैल को चला करेगी. यह ट्रेन टाटानगर होकर नहीं जाएगी.