जमशेदपुरः पटमदा थाना क्षेत्र की एक युवती से सामूहिक दुष्कर्म करने वाले पांचों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया है. पटमदा थाना क्षेत्र की युवती के साथ सोमवार को पांच युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था. दरअसल पीड़ित युवती को पटमदा की एक नदी के किनारे ले जाकर आरोपियों ने बारी-बारी से उसकी अस्मत के साथ खिलवाड़ किया था.
यह भी पढ़ेंः झारखंड में 22 से 29 अप्रैल तक लॉकडाउन की तैयारी, सीएम हेमंत सोरेन थोड़ी देर में कर सकते हैं एलान
इसकी सूचना सोमवार की देर रात पीड़िता के परिजनों ने स्थानीय पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने मंगलवार की सुबह सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार किए गए पांचों अपराधी पटमदा के रहने वाले हैं.