जमशेदपुर: कदमा थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. जहां एक घर से दो बच्चों सहित दो महिलाओं का शव बरामद किया गया है. महिला का पति फरार बताया जा रहा है. घटना कदमा थाना क्षेत्र के ताप्ती रोड की है. जहां टाटा स्टील के अग्निशामक विभाग के कर्मचारी दीपक कुमार की पत्नी, उसके दो बच्चों और और ट्यूशन टीचर का शव उसके घर से बरामद किया गया है. घटना की जानकारी तब हुई जब लोगों ने घर से खून निकलते देखा. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है.
संदिग्ध अवस्था में मिले चार शव
कदमा के ताप्ती रोड के क्वार्टर 97 (एन) के रहने वाले दीपक कुमार के घर से उसकी पत्नी बीना कुमारी, बेटी दिया कुमारी (16), शानवी कुमारी (09) और ट्यूशन टीचर का संदिग्ध अवस्था में शव मिला है. घर का मुखिया दीपक कुमार फरार है. घटना की सूचना के बाद एसएसपी, सिटी एसपी सहित तमाम पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए. इस मामले दो अन्य लोगों का इलाज टीएमएच में चल रहा है.
ये भी पढ़ें: जमशेदपुरः शादी की नीयत से नाबालिग का अपहरण, तलाश में जुटी पुलिस
लगभग 11 बजे पढ़ाने गई ट्यूशन टीचर नहीं लौटी घर
जानकारी के अनुसार, ट्यूशन टीचर रोज की तरह दिन के 11 बजे के लगभग दीपक कुमार के बच्चों को पढ़ाने गई थी, जब वह एक बजे तक लौट कर अपने घर वापस नहीं पहुंची तो उसके परिजनों ने दीपक को फोन लगाया. दीपक ने बताया कि उनकी बेटी घर में नहीं है और वह परिवार के साथ रांची जा रहा है. काफी इतंजार के बाद जब टीचर का पता नहीं चला तो उसके परिजन कदमा थाना पहुंचे. जहां पुलिस ने कहा कि शाम तक देख लें उसके बाद फोटो लेकर आएं तब मामला दर्ज कर लिया जाएगा.
दीपक ने अपने दोस्त रोशन और उसके भांजे पर भी किया हमला
इधर, उसी शाम दीपक का दोस्त रोशन अपनी पत्नी और भांजे के साथ उसके घर गया. घर में घुसते ही दीपक ने उनपर भी हथौड़े से हमला कर दिया. इस हमले में दीपक और उसका भांजा बुरी तरह घायल हो गए जबकि उसकी पत्नी किसी तरह बच गई. रोशन और उसके भांजे को घायल अवस्था में टाटा मेन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. इससे पहले रोशन ने अपने ऊपर हमले और घर में हुई हत्याओं की बात दीपक के ससुराल वालों को बता दी. जिसके बाद उसके ससुराल वाले पुलिस के साथ पहुंचे और दरवाजा तोड़कर अंदर गए तो अलग-अलग कमरे में लाश थी.
ये भी पढ़ें: 'बाल विवाह एक अभिशाप'...बाल विवाह के दंश में फंस रहा बचपन, देश में तीसरे स्थान पर है झारखंड
पुलिस ने ही हत्या की पुष्टी
जिले के एसएसपी डाॅ. तमिल वाणन ने भी घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र के ताप्ती रोड में एक घर से चार शव बरामद किए गए हैं. जिसमें दीपक कुमार की पत्नी और उसकी दो बेटी और ट्यूशन टीचर रिंकी शामिल है. उन्होंने बताया कि पत्नी और उनकी दो बेटी की हत्या संभवतः रात में की गई होगी, जबकि टयूशन टीचर की हत्या दोपहर में की गई है. उन्होंने कहा कि टयूशन टीचर का शव अर्धनग्न अवस्था में बरामद किया गया है वो भी दूसरे कमरे के पलंग बाॅक्स में. वहीं, उसके साथ दुष्कर्म हुआ है कि नहीं वो जांच का विषय है. वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरा मामला पता चल पाएगा.