जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. कदमा इलाका हॉट स्पॉट बन गया है. गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कदमा बाजार में जांच अभियान चलाया, जिसमें करीब 36 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए, जिसके बाद से कदमा बाजार को सील कर दिया गया और सब्जी बाजार को कदमा गणेश पूजा मैदान में शिफ्ट किया गया है.
इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर में कोरोना का प्रकोप नहीं थम रहा, गुरूवार को मिले 729 नए मरीज
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी कृष्णा कुमार ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर में बहुत लोग संक्रमित हो रहे हैं, उपायुक्त सूरज कुमार के निर्देश पर जांच अभियान चलाया जा रहा है, उसी के तहत कदमा बाजार में भी अभियान चलाया गया, जिसमें 36 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए, कदमा बाजार को अगले आदेश तक के लिए सील कर दिया गया है. उन्होंने लोगों से घरों में रहने की अपील की है.