ETV Bharat / state

झारखंड मैक्रोवेल्फेयर डेवलपमेंट सेंटर द्वारा महिलाओं को 35 लाख का ऋण, मंत्री सरयू राय ने दिया चेक - ईटीवी भारत

जमशेदपुर में झारखंड मैक्रोवेल्फेयर डेवलेपमेंट सेंटर द्वारा 120 महिलाओं के बीच 35 लाख रुपये का ऋण वितरण किया गया. इस मौके पर झारखण्ड सरकार के मंत्री सरयू राय के हाथों महिलाओं को चेक दिया गया.

मंत्री सरयू राय ने दिया चेक
author img

By

Published : Jul 21, 2019, 4:20 AM IST

जमशेदपुर: क्षेत्र के बिस्टुपुर स्थित तुलसी भवन में स्वावलंबी झारखंड मैक्रोवेल्फेयर डेवलपमेंट सेंटर द्वारा 120 महिलाओं के बीच 35 लाख रुपये का ऋण वितरण किया गया. झारखण्ड सरकार के मंत्री सरयू राय ने महिलाओं को ऋण का चेक दिया.

मंत्री सरयू राय ने दिया चेक

ये भी देखें- प्रधानमंत्री आवास योजना में बिचौलिया तंत्र हावी, जन जागरूकता के लिए कार्यशाला का आयोजन


महिलाओं को स्वावलंबी और सशक्त बनाने के लिए झारखंड मैक्रोवेल्फेयर डेवलेपमेंट संस्था, पिछले सात वर्षों से काम कर रही है. अब तक 3 हज़ार महिलाओं ने लघु ऋण की सुविधा लेकर घरेलू उत्पादन के काम के अलावा अन्य कई काम कर के सशक्त हुई है. महिलाएं ऋण को 50 सप्ताह में चुकाती हैं.


इस मौके पर मंत्री सरयू राय ने कहा कि बैंकों से लोन लेना आसान नहीं होता है और जितना लोन मिलना चाहिए उतना नहीं मिलता है. उन्होंने कहा कि यह संस्था भरोसा और विश्वास पर काम कर रही है जो अच्छी पहल है.

जमशेदपुर: क्षेत्र के बिस्टुपुर स्थित तुलसी भवन में स्वावलंबी झारखंड मैक्रोवेल्फेयर डेवलपमेंट सेंटर द्वारा 120 महिलाओं के बीच 35 लाख रुपये का ऋण वितरण किया गया. झारखण्ड सरकार के मंत्री सरयू राय ने महिलाओं को ऋण का चेक दिया.

मंत्री सरयू राय ने दिया चेक

ये भी देखें- प्रधानमंत्री आवास योजना में बिचौलिया तंत्र हावी, जन जागरूकता के लिए कार्यशाला का आयोजन


महिलाओं को स्वावलंबी और सशक्त बनाने के लिए झारखंड मैक्रोवेल्फेयर डेवलेपमेंट संस्था, पिछले सात वर्षों से काम कर रही है. अब तक 3 हज़ार महिलाओं ने लघु ऋण की सुविधा लेकर घरेलू उत्पादन के काम के अलावा अन्य कई काम कर के सशक्त हुई है. महिलाएं ऋण को 50 सप्ताह में चुकाती हैं.


इस मौके पर मंत्री सरयू राय ने कहा कि बैंकों से लोन लेना आसान नहीं होता है और जितना लोन मिलना चाहिए उतना नहीं मिलता है. उन्होंने कहा कि यह संस्था भरोसा और विश्वास पर काम कर रही है जो अच्छी पहल है.

Intro:जमशेदपुर।

ज़िला में पिछले सात वर्षों से महिलाओं को स्वावलंबी सशक्त बनाने के लिए काम करने वाली स्वावलंबी झारखंड मैक्रोवेल्फेयर डेवलेपमेंट सेंटर द्वारा 120 महिलाओं के बीच 35 लाख रुपये का ऋण वितरण किया गया ।मौके पर मौजूद झारखण्ड सरकार के मंत्री सरयू राय ने कहा है कि आज भी बैंकों से लोन लेना आसान नही है जितना मिलना चाहिए नही मिलता है यह संस्था भरोसा विश्वास पर काम कर रही है जो अच्छी पहल है।


Body:जमशेदपुर बिस्टुपुर स्थित तुलसी भवन में स्वावलंबी झारखंड मैक्रोवेल्फेयर डेवलपमेंट सेंटर द्वारा समाज की गरीब महिलाओं के बीच लघु ऋण वितरण किया गया है।मौके पर मौजूद झारखण्ड सरकार के मंत्री सरयू राय के हाथों 120 महिलाओं के बीच 35 लाख का चेक दिया गया है ।
महिलाओं को स्वावलंबी सशक्त बनाने के लिए पिछले सात वर्षों से यह संस्था काम कर रही है ।जिसमे अब तक 3 हज़ार महिलाये आसानी से मिलने वाली लघु ऋण की सुबिधा लेकर घरेलू उत्पादन के अलावा अन्य काम कर सशक्त हुई है।महिलाएं ऋण को 50 सप्ताह में चुकाती है ।
इस साल 1 करोड़ ऋण देने का लक्ष्य है ।
लघु ऋण के जरिये अपने परिवार को सशक्त बनाने वाली लक्खी साहा ने बताया कि पहले बैंक से लोन लेने का प्रयास किया था लेकिन नही मिला जिसके बाद यहां आसानी से ऋण मिला जिसके जरिये आज वो सशक्त हुई है गरीब तबके की महिलाओं के लिए यह अच्छी व्यवस्था है।
बाईट लक्खी साहा लाभुक
मौके पर मौजूद झारखंड सरकार के मंत्री सरयू राय ने बताया है कि विश्वास और भरोसा पर यह उपक्रम काम कर रही है जो समाज के विकास के लिए अच्छी पहल है ।आज सरकारी बैंकों से लोन लेना आसान नही है जितना मिलना चाहिए उतना नही मिलता है ।जिस भरोसा से ऋण दिया जाता है उसी विश्वास के साथ लोग चुकाते है ।
बाईट सरयू राय मंत्री झारखंड सरकार


Conclusion:बहरहाल बढ़ती बेरोजगारी में गरीब परिवार की महिलाओं को दिए जाने वाली इस सुबिधा से महिलाये खुद सशक्त होकर परिवार को सवारने का काम कर रही है जो अच्छी पहल है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.