जमशेदपुर: क्षेत्र के बिस्टुपुर स्थित तुलसी भवन में स्वावलंबी झारखंड मैक्रोवेल्फेयर डेवलपमेंट सेंटर द्वारा 120 महिलाओं के बीच 35 लाख रुपये का ऋण वितरण किया गया. झारखण्ड सरकार के मंत्री सरयू राय ने महिलाओं को ऋण का चेक दिया.
ये भी देखें- प्रधानमंत्री आवास योजना में बिचौलिया तंत्र हावी, जन जागरूकता के लिए कार्यशाला का आयोजन
महिलाओं को स्वावलंबी और सशक्त बनाने के लिए झारखंड मैक्रोवेल्फेयर डेवलेपमेंट संस्था, पिछले सात वर्षों से काम कर रही है. अब तक 3 हज़ार महिलाओं ने लघु ऋण की सुविधा लेकर घरेलू उत्पादन के काम के अलावा अन्य कई काम कर के सशक्त हुई है. महिलाएं ऋण को 50 सप्ताह में चुकाती हैं.
इस मौके पर मंत्री सरयू राय ने कहा कि बैंकों से लोन लेना आसान नहीं होता है और जितना लोन मिलना चाहिए उतना नहीं मिलता है. उन्होंने कहा कि यह संस्था भरोसा और विश्वास पर काम कर रही है जो अच्छी पहल है.