जमशेदपुर: शहर के बिष्टपुर स्थित गोपाल मैदान में 33वीं पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रदर्शनी का आयोजन हॉर्टिकल्चर सोसायटी द्वारा टाटा स्टील और जुस्को के सहयोग से हो रहा है. यह प्रदर्शनी 23 दिसंबर से 26 दिसंबर 2023 तक आयोजित की जाएगी. यह जानकारी हॉर्टिकल्चर सोसायटी की अध्यक्ष सुमिता नूपुर ने सेंटर फॉर एक्सीलेंस, बिष्टपुर के सभागार में दी. इस दौरान सोसायटी सचिव और जुस्को पदाधिकारी सुकन्या दास भी मौजूद थीं. साल 2023 का समापन और नए साल का स्वागत फूलों की खुशबू और खूबसूरती के साथ करने की पूरी तैयारी हो गई है.
विभिन्न प्रजातियों के फूलों की लगाई जाएगी प्रदर्शनी: सोसायटी अध्यक्ष सुमिता नूपुर ने बताया कि चार दिवसीय पुष्प प्रदर्शनी में विभिन्न प्रजातियों के फूलों का प्रदर्शन किया जाएगा. इसमें शहरवासी आकर्षक फूलों के अलावा फलों, सब्जियों और औषधीय पौधों का आनंद ले सकेंगे. इस दौरान उन्हें पौधों और उनके महत्व के साथ पोषण के बारे में भी बताया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस वर्ष पुष्प प्रदर्शनी की थीम है, 'खुशहाल हो प्रकृति और घर संसार जब हम लाएं फूलों की बहार'.
फूलों की खुशबू के साथ साल को अंतिम विदाई: चार दिनों तक शहरवासी फूलों की खुशबू के बीच खुशनुमा माहौल का लुत्फ उठाएंगे और साल को अंतिम विदाई देंगे. हॉर्टिकल्चर सोसायटी की अध्यक्ष ने कहा कि कुल 33 नर्सरी स्टॉल भी लगाये जायेंगे. भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के भी इंतजाम किये जायेंगे. सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है. फूलों की सर्वोत्तम प्रदर्शनी करने वाले को पुरस्कृत भी किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: प्रदर्शनी में साढे़ 6 फीट की लौकी बनी आकर्षण का केंद्र, CM ने भी खिंचवाई फोटो
यह भी पढ़ें: सरकारी स्कूलों के बच्चे नहीं किसी से कम, देखना हो उनका हुनर तो पहुंच जाइए ऑड्रे हाउस
यह भी पढ़ें: Ranchi News: झारखंड आदिवासी महोत्सव 2023 में गायिका मोनिका मुंडू बिखेरेंगी सुरों का जादू, जानिए क्या है तैयारी