जमशेदपुरः लौहनगरी जमशेदपुर से लगातार देश के विविध भागों में ऑक्सीजन भेजने का क्रम जारी है. रेलमार्ग से 15 वें चरण में जीवन रक्षक ट्रेन से दिल्ली और देहरादून के लिए प्राणवायु को रवाना किया गया है. बुधवार की देर रात तक दो खेप में कुल 280 टन ऑक्सीजन भेजा गया है.
यह भी पढ़ेंः जमशेदपुर रेलमार्ग से दिल्ली के लिए ऑक्सीजन रवाना, 224 टन प्राणवायु भेजी गई
जमशेदपुर के बर्मामाइंस क्षेत्र स्थित लिंडे ऑक्सीजन प्लांट से ऑक्सीजन के टैंक को सड़क मार्ग और रेलमार्ग के जरिए दूसरे प्रदेशों में लगातार भेजा जा रहा है, जिसके तहत जमशेदपुर टाटानगर गुड्स यार्ड से बुधवार के दिन रेलमार्ग से 15 वें चरण में जीवन रक्षक ट्रेन के जरिए दो खेप में दिल्ली और देहरादून के लिए ऑक्सीजन रवाना किया गया है.
बुधवार को पहली खेप में 20 टन की क्षमता वाले 6 ऑक्सीजन के टैंक को जीवन रक्षक ट्रेन से देहरादून के रवाना किया गया है. वहीं देर रात 20 टन की क्षमता वाले 8 टैंक दिल्ली के लिए रवाना किया गया है .रेलमार्ग से 15 वां चरण में जीवन रक्षक ट्रेन के जरिए आरपीएफ की देखरेख में देहरादून के लिए 120 टन और दिल्ली के लिए 160 टन ऑक्सीजन भेजा गया है. कुल 280 टन ऑक्सीजन को भेजा गया है.