जमशेदपुरः जिले के एमजीएम अस्पताल के वायरोलॉजी लैब में कोरोना संदिग्ध मरीजों की जांच जारी है. रविवार की रात को 266 कोरोना संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट आ गई है. सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है जो राहत की खबर है. वैसे यह रिपोर्ट एक दिन में अब तक की सर्वाधिक रिपोर्ट है. यह रिपोर्ट कोल्हान सहित प्रदेश के दूसरे जिले की है.
वहीं जिले में 201नमूने संग्रह किए गए हैं. मालूम हो कि जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में ज्यादा से ज्यादा कोरोना संदिग्ध लोगों की जांच हो इसके लिए जिला उपायुक्त रवि शकंर शुक्ला ने खुद एमजी एम अस्पताल व मेडिकल कॉलेज जाकर दिशा-निर्देश दिए हैं.
चार मजदूर MGM में भर्ती
वहीं दक्षिण भारत से आए चार मजदूरों को कोरोना के संदेह में एम जी एम अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. जिले के सर्विलांस की टीम ने चारों के नमूने को लेकर एमजीएम अस्पताल के वायरोलॉजी लैब में भेजा है.