जमशेदपुरः शहर में नए साल के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. कोविड-19 के कारण शहर के सभी होटलों और क्लबों में किसी भी तरह के आयोजन पर रोक लगाया गया है. जबकि रात 10 बजे के बाद डीजे बजाने पर रोक लगाई गई है.
इसे भी पढ़ें- नए साल की तैयारियों में जुटी होटल इंडस्ट्रीज, कोरोना गाइड लाइन के तहत मनेगा जश्न
एंटी क्राइम चेकिंग अभियान
विधि व्यवस्था को बनाए रखने के लिए शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्र एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत शहर में कुल 22 चेकिंग प्वाइंट्स बनाए गए हैं. सभी चेकिंग प्वाइंट्स पर पुलिस बल तैनात रही, सभी वाहनों की जांच की गई है. इनके अलावा शराब का सेवनकर वाहन चलाने वालों की पहचान के लिए डिजिटल ब्रेथ एनालाइज से जांच की गई. इस दौरान बिना मास्क पहनने वाले बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चलाने वालों से फाइन भी वसूला गया, कार और वाहनों की डिक्की की जांच की गई.