घाटशिला/पूर्वी सिंहभूम: हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के सुरदा माइंस स्थित प्रशासनिक भवन के पास 20 सबर परिवार धरना पर बैठे हैं. उनके साथ उनका परिवार भी धरने पर बैठा है.
ये भी देखें- RJD ने किया महानगर कमेटी का विस्तार, मिस कॉल के जरिए चला रहा सदस्यता अभियान
दरअसल, मामला तीन साल पहले का है. तब सारे सबर परिवार के पुरुष ठेका कंपनी के अधीन सुरदा माइंस में काम करते थे, लेकिन ठेका कंपनी कुछ परेशानियों की वजह से बंद हो गई. जिसके बाद वहां हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड ने किसी दूसरे ठेका कंपनी को ठेका दे दिया. जिसके बाद ठेका कंपनी ने मजदूरों को काम पर बुलाया, लेकिन सबर मजदूरों को काम पर नहीं बुलाया गया.
अब सबर समाज के लोग पूरे परिवार के साथ धरने पर बैठे हैं. उनका कहना है कि जब तक हमें नौकरी नहीं मिलेगी तब तक हम धरने पर ही बैठे रहेंगे. अभी तक किसी प्रशासनिक अधिकारी और कंपनी के पदाधिकारी ने इनसे संपर्क नहीं किया है.