जमशेदपुरः फल बेचने वालों से डरा धमका कर रंगदारी वसूलने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनके खिलाफ मामला दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया है. इन दोनों के खिलाफ ठेला पर फल बेचने वाले शेख नियामक ने बिष्टुपुर थाना मे मामला दर्ज कराया था. उसी के तहत बिष्टुपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस के अनुसार दोनों बदमाश सोनारी के न्यू ग्वाला बस्ती रिलायंस टावर के पास के रहने वाले हैं. एक का नाम झंटू दास है और दूसरे का सोनु मिश्रा. इसमें से झंटू दास टेंपो चालक है. दोनों कई दिनों से बिष्टुपुर के गोपाल मैदान के पास ठेला लगाने वाले शेख नियामक से रंगदारी की मांग रहे थे. नहीं देने पर दोनों उसकी जेब से रुपये छीन लेते थे और फल भी समेटकर चल देते थे. घटना की जानकारी बिष्टुपुर पुलिस को मिलने पर योजना बनाकर दोनों बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा. इसके बाद दोनों को थाने पर लेकर गई. शेख नियामक चुनाशाह बाबा मजार के पास का रहने वाला है. उसके बयान पर ही पुलिस ने दोनों बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
झंटू दास के बारे में लोगों ने बताया कि वह एक दबंग टेंपो चालक है. जब कोई यात्री उसको छुट्टा नहीं देता है तब वह पूरा रुपये ही रख लेता था. अगर कोई उससे रुपये की मांग करता है, तब वह अपनी टेंपो स्टार्ट करके वहां से फरार हो जाता है. इस तरह से मामले में ही वह बराबर चर्चा में बना रहता है. अधिकांश यात्री उसकी इस हरकत से उसे अच्छी तरह पहचानते भी हैं.