जमशेदपुरः शुक्रवार को टाटा मुख्य अस्पताल में दो लोगों की मौत कोरोना से हो गई. इसमें सीतारामडेरा निवासी एक 70 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति शामिल है. दूसरे साकची के 65 वर्षीय एक व्यक्ति है. जमशेदपुर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 22 हो गई है.
कोरोना से शुक्रवार को टाटा मुख्य अस्पताल में कोरोना ने 2 लोगों की जान ले ली. मरने वालों में एक बुजुर्ग व्यक्ति सीतारामडेरा का है. बुजुर्ग को तेज बुखार की शिकायत पर 22 जुलाई को टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 23 जुलाई को बुजुर्ग की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. दूसरी मौत साकची थाना क्षेत्र के बाराद्वारी के 64 वर्षीय एक बुजुर्ग की हुई है. बुजुर्ग को तेज बुखार, सांस लेने की शिकायत पर टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
इसे भी पढ़ें:- जमशेदपुरः पुलिस मुख्यालय में मिला कोरोना पॉजिटिव मरीज, बाहरी लोगों के प्रवेश पर लगी रोक
जमशेदपुर में पांच दिनों में लगातार हो रही मौत चौंकाने वाली है. शहर में कोरोना से लगातार मौत हो रही है. टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) में एक के बाद हो रही मौतें आम जनों को डरा रही है. जमशेदपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक हजार के पार पहुंच गई है.