जमशेदपुर: जुगसलाई नगर परिषद कार्यालय के 14 कर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए, जिसके बाद नगर परिषद कार्यालय को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. परिषद कार्यालय के टैक्स कलेक्टर ने बताया कि कार्यालय बंद होने से काम पर असर पड़ा है.
14 कर्मी कोरोना संक्रमित
जमशेदपुर के जुगसलाई स्थित नगर परिषद कार्यालय में काम करने वाले करने वाले 14 कर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. नगर परिषद के 14 कर्मियों के संक्रमित पाए जाने के बाद कार्यालय को बंद कर दिया गया है, जिससे कार्यालय में सन्नाटा पसरा हुआ है. गेट के बाहर क्षेत्र की जनता की शिकायत और आवेदन के लिए बॉक्स रखा गया है.
घटना के बाद से बाकी कर्मियों में भय का माहौल हैं.
ये भी पढ़ें-जमशेदपुर में गिरफ्तार चोर निकला कोरोना पॉजिटिव, थाना को किया गया सील
कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी
जमशेदपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसे देखते हुए जिला प्रशासन काफी गंभीर है. जुगसलाई नगर परिषद के टैक्स कलेक्टर हितनारायन सिंह ने बताया कि कार्यालय के 14 कर्मी कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद कार्यालय को बंद कर दिया गया है. संक्रमितों में सफाईकर्मी भी शामिल है. उन्होंने बताया कि कार्यालय के बंद रहने से काम पर असर पड़ा है. बाकी कर्मी भय के माहौल में हैं.