ETV Bharat / state

टाटा स्टील प्लांट की 110 मीटर लंबी चिमनी गिराई गई, पर्यावरण सुरक्षा के लिए उठाया कदम - जमशेदपुर न्यूज

जमशेदपुर में टाटा स्टील प्लांट (Tata Steel Plant In Jamshedpur) की 110 मीटर लंबी चिमनी रविवार को गिरा दी गई. कंपनी ने पर्यावरण सुरक्षा के लिए यह कदम उठाया है, अब इसकी जगह नई तकनीक को अपनाया जाएगा.

110-meter-tall-chimney-of-tata-steel-plant-in-jamshedpur-brought-down
जमशेदपुर में टाटा स्टील प्लांट
author img

By

Published : Nov 27, 2022, 3:52 PM IST

Updated : Nov 27, 2022, 4:28 PM IST

जमशेदपुर: जमशेदपुर के टाटा स्टील प्लांट की 27 साल पुरानी चिमनी को नियंत्रित ब्लास्ट के जरिये गिरा दिया गया (Tata Steel Plant In Jamshedpur) . इस चिमनी को ध्वस्त करने में 11 सेकेंड लगे. टाटा स्टील के उपाध्यक्ष अवनीश गुप्ता ने बताया कि दक्षिण अफ्रीका की एडिफिस इंजीनियरिंग इंडिया सपोर्टेड वाय जे डिमोलिशन कंपनी की मदद से यह काम पूरा हुआ है, जो पूरी तरह से सुरक्षित रहा है.

ये भी पढ़ें-गिरा दी जाएगी टाटा स्टील प्लांट की पुरानी और 110 मीटर लंबी चिमनी, प्रबंधन की तैयारी पूरी

जमशेदपुर में स्थापित सौ साल से ज्यादा पुरानी टाटा स्टील समय के साथ पर्यावरण को बचाने के लिए नई तकनीक को अपनाने में जुटी है. इसी के तहत कंपनी में कई बदलाव किए जा रहे हैं. इस कड़ी में प्लांट में बंद कोक प्लांट के बैटरी नम्बर 5 की 110 मीटर लंबी चिमनी को रविवार के दिन 11 बजे, 11 सेकेंड में नियंत्रित ब्लास्ट के जरिये गिराया गया. चिमनी गिराने से पूर्व सेफ्टी टीम द्वारा चिमनी के आसपास के क्षेत्र को खाली कराया गया था और कोई नुकसान ना हो इसे लेकर पूरी तरह से सुरक्षा व्यवस्था की गई थी.

देखें पूरी खबर


गौरतलब है कि हाल ही में नोएडा के ट्विन टॉवर को गिराया गया था. अब टाटा स्टील की चिमनी गिराई गई है. 110 मीटर लंबी चिमनी को सफलतापूर्वक गिराए जाने के बाद टाटा स्टील की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि की गई है. टाटा स्टील के उपाध्यक्ष अवनीश गुप्ता ने बताया कि नोएडा में ट्विन टॉवर गिराने वाली कंपनी दक्षिण अफ्रीका की एडिफिस इंजीनियरिंग इंडिया सपोर्टेड वाय जे डिमोलिशन कंपनी ने कोक प्लांट के बंद पड़ी बैटरी नम्बर 5 की 110 मीटर लंबी चिमनी को 11 सेकेंड में गिराया गया. पूरी तरह सुरक्षित तरीके से इसका ऑपरेशन किया गया.


टाटा स्टील के उपाध्यक्ष अवनीश गुप्ता ने बताया कि इसको लेकर कंपनी की ओर से काफी अध्ययन किया गया था. इसकी सूचना टाटा स्टील की ओर से जिला प्रशासन, फैक्ट्री इंस्पेक्टर के कार्यालय समेत अन्य जरूरी जगहों पर दे दिया गया था. उन्होंने बताया कि इस जगह पर कंपनी पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए नया प्लांट स्थापित करेगी.

1995 में बनी थी चिमनी: जानकारी के मुताबिक ओल्ड टावर को भी गिराया जाएगा, जिसे लेकर बैरिकेटिंग कर दी गई है और कंपनी के पूरे एरिया को खाली करा दिया गया है. बता दें कि जिस चिमनी को गिराया गया है उसकी स्थापना 1995 में की गई थी.

जमशेदपुर: जमशेदपुर के टाटा स्टील प्लांट की 27 साल पुरानी चिमनी को नियंत्रित ब्लास्ट के जरिये गिरा दिया गया (Tata Steel Plant In Jamshedpur) . इस चिमनी को ध्वस्त करने में 11 सेकेंड लगे. टाटा स्टील के उपाध्यक्ष अवनीश गुप्ता ने बताया कि दक्षिण अफ्रीका की एडिफिस इंजीनियरिंग इंडिया सपोर्टेड वाय जे डिमोलिशन कंपनी की मदद से यह काम पूरा हुआ है, जो पूरी तरह से सुरक्षित रहा है.

ये भी पढ़ें-गिरा दी जाएगी टाटा स्टील प्लांट की पुरानी और 110 मीटर लंबी चिमनी, प्रबंधन की तैयारी पूरी

जमशेदपुर में स्थापित सौ साल से ज्यादा पुरानी टाटा स्टील समय के साथ पर्यावरण को बचाने के लिए नई तकनीक को अपनाने में जुटी है. इसी के तहत कंपनी में कई बदलाव किए जा रहे हैं. इस कड़ी में प्लांट में बंद कोक प्लांट के बैटरी नम्बर 5 की 110 मीटर लंबी चिमनी को रविवार के दिन 11 बजे, 11 सेकेंड में नियंत्रित ब्लास्ट के जरिये गिराया गया. चिमनी गिराने से पूर्व सेफ्टी टीम द्वारा चिमनी के आसपास के क्षेत्र को खाली कराया गया था और कोई नुकसान ना हो इसे लेकर पूरी तरह से सुरक्षा व्यवस्था की गई थी.

देखें पूरी खबर


गौरतलब है कि हाल ही में नोएडा के ट्विन टॉवर को गिराया गया था. अब टाटा स्टील की चिमनी गिराई गई है. 110 मीटर लंबी चिमनी को सफलतापूर्वक गिराए जाने के बाद टाटा स्टील की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि की गई है. टाटा स्टील के उपाध्यक्ष अवनीश गुप्ता ने बताया कि नोएडा में ट्विन टॉवर गिराने वाली कंपनी दक्षिण अफ्रीका की एडिफिस इंजीनियरिंग इंडिया सपोर्टेड वाय जे डिमोलिशन कंपनी ने कोक प्लांट के बंद पड़ी बैटरी नम्बर 5 की 110 मीटर लंबी चिमनी को 11 सेकेंड में गिराया गया. पूरी तरह सुरक्षित तरीके से इसका ऑपरेशन किया गया.


टाटा स्टील के उपाध्यक्ष अवनीश गुप्ता ने बताया कि इसको लेकर कंपनी की ओर से काफी अध्ययन किया गया था. इसकी सूचना टाटा स्टील की ओर से जिला प्रशासन, फैक्ट्री इंस्पेक्टर के कार्यालय समेत अन्य जरूरी जगहों पर दे दिया गया था. उन्होंने बताया कि इस जगह पर कंपनी पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए नया प्लांट स्थापित करेगी.

1995 में बनी थी चिमनी: जानकारी के मुताबिक ओल्ड टावर को भी गिराया जाएगा, जिसे लेकर बैरिकेटिंग कर दी गई है और कंपनी के पूरे एरिया को खाली करा दिया गया है. बता दें कि जिस चिमनी को गिराया गया है उसकी स्थापना 1995 में की गई थी.

Last Updated : Nov 27, 2022, 4:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.