जमशेदपुरः कोरोना वैक्सीन आने के बाद भी शहर में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को जमशेदपुर के साकची में एक ही परिवार के 10 सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 64 हो गई है.
इसे भी पढ़ें- रांची: कोरोनाकाल में जान गंवाने वाले निगमकर्मियों के परिजनों को दी गई सहायता राशि
शहर के मुख्य व्यवसायिक केंद्र साकची बाजार के एक जनरल स्टोर के सभी सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. दरअसल एक ही परिवार के 19 सदस्य एक साथ घर में रह रहे थे, जिनमें से 10 सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिला प्रशासन ने उनके घर और दुकान को पूरी तरह से सील कर दिया है.
परिवार के एक सदस्य की कोरोना से पूर्व में मौत भी हो चुकी है. घर के सभी परिजनों को एमजीएम अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती कर दिया गया है. कोरोना से अब तक पूर्वी सिंहभूम में 375 लोगों की जानें जा चुकी हैं. वहीं कोरोना संक्रमितों की संख्या शनिवार तक 64 दर्ज की गई हैं.