जमशेदपुरः कोरोना महामारी का प्रकोप शहर में धीरे-धीरे बढ़ रहा है. पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. शनिवार को भी 10 कोरोना पॉजिटिव पाए गए. पूर्वी सिंहभूम जिले में शनिवार को 10 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है. संक्रमित में 3 लोगों की चेन्नई, 3 हावड़ा, 1 आंध्रप्रदेश, 2 दिल्ली तथा 1 की फरीदाबाद की ट्रैवल हिस्ट्री है. 3 संक्रमित बहरागोडा, 3 डुमरिया, 1 पोटका, 2 टेल्को, तथा 1 बारीदेही के रहने वाले हैं.
यह भी पढ़ेंः शनिवार को झारखंड में 45 कोरोना संक्रमित मिले, राज्य में कुल आंकड़ा पहुंचा 2339
कोरोना संक्रमण की पहचान होने पर संक्रमितों को कोविड वार्ड में भर्ती कराया जा रहा है. पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 332 हो गई है.
9 मरीज हुए स्वस्थ
टीएमएच के कोविड वार्ड में भर्ती दो, टीएमएल के एक एवं एमजीएम के कोविड वार्ड में भर्ती एक संक्रमित व्यक्ति के संक्रमण मुक्त होने पर शनिवार को अस्पताल से छुट्टी दी गई. इसमें एक नर्स हॉस्टल, एक टेल्को, एक एग्रिको, एक गोलमुरी के रहने वाले हैं. पूर्वी सिंहभूम जिले में अब तक कुल 212 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.