ETV Bharat / state

रंगदारी मांगने वाला युवक प्रिंस गिरफ्तार, डॉक्टर से मांगी थी 20 लाख की रंगदारी - asking for extortion in Dumka

दुमका में रंगदारी मांगने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. युवक का नाम प्रिंस सोरेन है. वह देवघर के सारठ थाना क्षेत्र का रहने वाला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Youth Prince asking for extortion arrested in Dumka
रंगदारी मांगने वाला युवक प्रिंस गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 23, 2021, 6:01 PM IST

दुमका: जिले के काठीकुंड थाना क्षेत्र में तीन दिन पहले चिकित्सक डॉ हेमंत कुमार से फोन पर बीस लाख की रंगदारी की मांग की गई थी. फोन करने वाले ने डॉक्टर से कहा था कि अगर पैसे नहीं मिले तो उसके परिवार वालों की हत्या कर दी जाएगी. यहीं नहीं करीब एक महीने पहले काठीकुंड बाजार के एक पेट्रोल पंप मालिक को भी पत्र भेजकर रंगदारी की मांग की गई थी.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-अप्रैल से शुरू हो सकता है आधुनिक स्लॉटर हाउस, रांची के लोगों को मिलेगा हाइजेनिक मीट

रंगदारी मांगने वाला युवक गिरफ्तार

काठीकुंड थाना पुलिस ने जब मामले की जांच की तो पता चला कि दोनों मामले में रंगदारी मांगने वाला एक ही युवक है. इसके बाद पुलिस ने एक टीम का गठन किया और रंगदारी मांगने वाले युवक प्रिंस सोरेन को गिरफ्तार कर लिया. प्रिंस सोरेन देवघर जिले के सारठ थाना क्षेत्र का निवासी है और काठीकुंड में अपने नाना के घर रहकर पढ़ाई करता था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और जेल भेजने की तैयारी कर रही है.


प्रिंस का नहीं है कोई आपराधिक रिकॉर्ड
मामले में दुमका एसडीपीओ नूर मुस्तफा ने बताया कि प्रिंस सोरेन ने अपने नाना से दो लाख रुपये लेकर किसी को उधार दिया था. नाना लगातार उनसे अपने पैसे की मांग कर रहे थे, साथ ही अप्रैल में उसकी शादी भी होनी है. पैसों की आवश्यकता को देखते हुए प्रिंस ने रंगदारी वसूली की योजना बनाई. पुलिस का कहना है कि उसका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है. पुलिस इस बात की जांच में जुटी है कि क्या इसने और लोगों से भी रुपये तो नहीं मांगे हैं.

दुमका: जिले के काठीकुंड थाना क्षेत्र में तीन दिन पहले चिकित्सक डॉ हेमंत कुमार से फोन पर बीस लाख की रंगदारी की मांग की गई थी. फोन करने वाले ने डॉक्टर से कहा था कि अगर पैसे नहीं मिले तो उसके परिवार वालों की हत्या कर दी जाएगी. यहीं नहीं करीब एक महीने पहले काठीकुंड बाजार के एक पेट्रोल पंप मालिक को भी पत्र भेजकर रंगदारी की मांग की गई थी.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-अप्रैल से शुरू हो सकता है आधुनिक स्लॉटर हाउस, रांची के लोगों को मिलेगा हाइजेनिक मीट

रंगदारी मांगने वाला युवक गिरफ्तार

काठीकुंड थाना पुलिस ने जब मामले की जांच की तो पता चला कि दोनों मामले में रंगदारी मांगने वाला एक ही युवक है. इसके बाद पुलिस ने एक टीम का गठन किया और रंगदारी मांगने वाले युवक प्रिंस सोरेन को गिरफ्तार कर लिया. प्रिंस सोरेन देवघर जिले के सारठ थाना क्षेत्र का निवासी है और काठीकुंड में अपने नाना के घर रहकर पढ़ाई करता था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और जेल भेजने की तैयारी कर रही है.


प्रिंस का नहीं है कोई आपराधिक रिकॉर्ड
मामले में दुमका एसडीपीओ नूर मुस्तफा ने बताया कि प्रिंस सोरेन ने अपने नाना से दो लाख रुपये लेकर किसी को उधार दिया था. नाना लगातार उनसे अपने पैसे की मांग कर रहे थे, साथ ही अप्रैल में उसकी शादी भी होनी है. पैसों की आवश्यकता को देखते हुए प्रिंस ने रंगदारी वसूली की योजना बनाई. पुलिस का कहना है कि उसका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है. पुलिस इस बात की जांच में जुटी है कि क्या इसने और लोगों से भी रुपये तो नहीं मांगे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.