दुमका: जिले में मसलिया थाना क्षेत्र के कठलिया गांव में एक 32 वर्षीय युवक ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. मृतक बाबुजन हेमब्रम ने पंखे की कड़ी में रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. बाबुजन की पत्नी अपने बच्चों के साथ मायके गई हुई थी. आज सुबह जब बाबुजन का चाचा बाबुजन हेम्ब्रम से उसके घर मुलाकात करने आया तो घर का दरवाजा अंदर से बंद था.
काफी बुलाने पर जब दरवाजा नहीं खोला तो उसके ही चाचा ने गांव के ही कुछ लोगों को बुलाकर दरवाजे को किसी प्रकार खोला. इसके बाद देखा कि बाबुजन हेम्ब्रम ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. बाबुजन के चाचा ने इस घटना की जानकारी मसलिया थाना पुलिस को दी. मसलिया थाना प्रभारी संजय कुमार ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया है. इधर, बाबुजन हेम्ब्रम की आत्महत्या करने का कारण का अभी तक पता नहीं चला है. पुलिस छानबीन कर रही है.