दुमका: जिले के गोपीकांदर थाना क्षेत्र के लखीबाद गांव में लगे हाट में लॉकडाउन उल्लंघन की सूचना देने पर ग्रामीणों ने युवक को पीटा है. बताया जा रहा है कि बीच बचाव करने पहुंची पुलिस की टीम के साथ भी नोकझोंक हुई.
जानकारी के अनुसार लखीबाद गांव में ग्रामीणों ने एक युवक मिथुन कुमार की जमकर पिटाई कर दी. बता दें कि हाट में सोशल डिस्टेंसिंग उल्लंघन की जानकारी युवक ने पुलिस को दी थी, जिसके बाद ग्रामीणों ने युवक की जमकर पिटाई कर दी, जिसके बाद पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद घायल युवक को ग्रामीणों के चंगुल से निकाला और थाना ले आई. यह भी जानकारी मिली कि पुलिस जब मिथुन को लेकर मौके से निकली तो कुछ ग्रामीणों ने पत्थरबाजी भी की. इधर, मिथुन ने गोपीकांदर थाना में यह आवेदन दिया है कि दो युवकों ने मुझे पीटा है. पुलिस उन दोनों युवकों पर कार्रवाई की बात कही है.
ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में हुए सड़क हादसे में मारे गए मजदूरों के घर में पसरा मातम, बोकारो के 7 मजदूरों की हुई है मौत
प्रशासन और स्थानीय पुलिस के समझाने के बावजूद लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाई जा रही है. दुमका में लगे हाट में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है, साथ ही लोग समझने को तैयार नहीं है.